23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोटाले की सीबीआइ से करायें जांच

चढ़ा सियासी पारा. फर्जीवाड़े को लेकर विपक्ष के तेवर तल्ख, रखी मांग भागलपुर : सृजन संस्था फर्जीवाड़े की जांच सीबीआइ से कराये जाने की मांग युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद बुलो मंडल ने केंद्र सरकार से की. सांसद मंडल ने कहा कि इस घोटाले में शामिल एक-एक शख्स को बेनकाब करने […]

चढ़ा सियासी पारा. फर्जीवाड़े को लेकर विपक्ष के तेवर तल्ख, रखी मांग

भागलपुर : सृजन संस्था फर्जीवाड़े की जांच सीबीआइ से कराये जाने की मांग युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद बुलो मंडल ने केंद्र सरकार से की. सांसद मंडल ने कहा कि इस घोटाले में शामिल एक-एक शख्स को बेनकाब करने का काम केंद्र सरकार करें. इसके लिए बहुत जरूरी है कि इसकी जांच सीबीआइ से करायी जाये. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में सत्ता पक्ष से जुड़े मंत्री हो या जनप्रतिनिधि या फिर आइएएस-आइपीएस, किसी भी शख्स को नहीं बख्शा जाना चाहिए.
अगर हमारी मांग नहीं मानी गयी तो युवा राजद का कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगा. वहीं राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव ने कहा कि सृजन ने सरकारी खजाने को भी नहीं बख्शा. इस घोटाले में शामिल सरकार के मुखिया हो या फिर मंत्री या नौकरशाह, इन्हें बेनकाब करना जरूरी है. प्रदेश सरकार इस मामले की जांच सीबीआइ
से कराये. अगर ऐसा नहीं हुआ तो राजद आंदोलन करेगा. युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने घोटाले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में जनता की गाढ़ी कमाई की लूट पिछले कई वर्षों से होती रही लेकिन सरकार पूरी तरह अनजान बनी रही. घोटाले में लिप्त अधिकारी के साथ साथ सफेदपोश नेताओं का चेहरा भी सामने आ सके, इसके लिए सीबीआइ जांच जरूरी है.
जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि भागलपुर में 295 करोड़ का फर्जीवाड़ा प्रशासनिक पदाधिकारी एवं राजनेताओं की मिलीभगत से हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें