नाथनगर : नाथनगर स्थित मिर्जापुर में बीते मंगलवार देर शाम बोलेरो की टक्कर से टिंकू कुमार (10) पिता कारे लाल मंडल घायल हो गया. घायल की मायागंज में इलाज के दौरान मौत हो गयी है. बुधवार को परिजनों ने शव को नाथनगर थाना ले आये थे. नाथनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बीते मंगलवार की देर शाम सुलतानगंज की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने टिंकू को धक्का मार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. टिंकू को परिजनों व ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लेकर जाया गया, जहां इलाज के दौरान टिंकू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर आक्रोशित लोगों ने बोलेरो गाड़ी को जला दिया. सूचना पर पहुंची नाथनगर पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया व बोलेरो में लगी आग पर काबू पाया.