जेएलएनएमसीएच में संचालित डायबिटिज क्लिनिक का हाल
Advertisement
बिन मेटफर्मिन दवा के ही डायबिटिज क्लिनिक
जेएलएनएमसीएच में संचालित डायबिटिज क्लिनिक का हाल भागलपुर : मायागंज हॉस्पिटल में चल रहे डायबिटिज क्लिनिक में शुगर के टाइप टू मरीजों का इलाज तो हो रहा है लेकिन उनके लिए जरूरी दवा मेटफर्मिन बीते कई दिनों से क्लिनिक में नहीं है. मेटफर्मिन की जगह पर डॉक्टर मरीज को या तो बाहर से ये दवा […]
भागलपुर : मायागंज हॉस्पिटल में चल रहे डायबिटिज क्लिनिक में शुगर के टाइप टू मरीजों का इलाज तो हो रहा है लेकिन उनके लिए जरूरी दवा मेटफर्मिन बीते कई दिनों से क्लिनिक में नहीं है. मेटफर्मिन की जगह पर डॉक्टर मरीज को या तो बाहर से ये दवा खरीदने की सलाह दे रहे हैं या फिर वोगलीबोस दवा दे रहे हैं जो शरीर में व्याप्त शुगर को सिर्फ न्यूट्रल करता है
. वरिष्ठ फिजिशियन डॉ हेमशंकर शर्मा बताते हैं कि शुगर के मरीजों के इलाज में मेटफर्मिन दवा की शानदार भूमिका है. विशेषकर मोटापे से ग्रसित शुगर के मरीजों के इलाज में. डॉ शर्मा बताते हैं कि वोगलीबोस दवा जहां शुगर को न्यूट्रल करता है तो वहीं मेटफर्मिन दवा पैनक्रियाज में इंसुलिन के बनने में सहायक एवं इसकी उपयोगिता को बढ़ाता है. मेटफर्मिन दवा शुगर के उन मरीजों को नहीं दिया जाना चाहिए जिन्हें किडनी की बीमारी हो.
मायागंज हॉस्पिटल में पहले सप्ताह में एक बार (हर गुरुवार को) शुगर मरीजों के डायबिटिज क्लिनिक चलती थी. लेकिन शुगर मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण वर्तमान में ओपीडी बिल्डिंग के रूम नंबर 26 में सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) डायबिटिज क्लिनिक चलती है. इस क्लिनिक में हर रोज मेडिसिन विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर रैंक के चिकित्सक की तैनाती होती है. बुधवार को मरीजों का इलाज कर रहे डॉ आनंद कुमार सिन्हा ने बताया कि यहां पर हर रोज करीब 40 से 50 शुगर के मरीज इलाज के लिए आते हैं.
इंसुलिन तक की व्यवस्था है इस क्लिनिक में : शुगर के टाइप टू के मरीजों को जहां मेटफर्मिन व ग्लिम्प्रेडिन जरूरी होता है, वहीं टाइप वन के मरीजों को इंसुलिन. वर्तमान में यहां पर वोगलीबेस दवा व इंसुलिन पर्याप्त संख्या है. इस बाबत हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि मेटफर्मिन कुछ दिन पहले था, अब समाप्त हो गया है. दवा के लिए ऑर्डर दिया जा चुका है. जल्द ही ये दवा क्लिनिक में उपलब्ध हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement