समापन समारोह का स्वागत उद्बोधन आयोजक सचिव डॉ शैलवाला ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अनिता कुमारी ने और मंच संचालन डॉ श्वेता सांभवी ने किया. मौके पर विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आर के सोहाने, अधिष्ठाता कृषि डॉ अरुण कुमार, डीन पीजीएस डॉ बीसी साहा, बीज एवं प्रक्षेत्र निदेशक डॉ आरआर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ आरएन सिंह, प्राचार्य डॉ आरपी शर्मा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में 65 वैज्ञानिकों के मौखिक, 25 वैज्ञानिकों के पोस्टर और 30 कृषि उद्यमी महिलाओं ने अपना वक्तव्य दिया. सम्मेलन में 320 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
Advertisement
बीएयू: महिला सशक्तीकरण पर अायोजित सम्मेलन का समापन, कृषि रोड मैप में शामिल होगी रिपोर्ट
सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में स्थापना दिवस के मौके पर महिला सशक्तिकरण : रणनीति एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ. इस मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सम्मेलन में जो महत्वपूर्ण बातें छन कर आयीं, उसे सरकार के […]
सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में स्थापना दिवस के मौके पर महिला सशक्तिकरण : रणनीति एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ. इस मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सम्मेलन में जो महत्वपूर्ण बातें छन कर आयीं, उसे सरकार के कृषि रोड मैप में शामिल किया जायेगा. इससे आने वाले समय में महिला सशक्तीकरण के कार्यान्वयन की दिशा में सफलता मिल सकेगी.
क्या हुआ सम्मेलन में : विश्वविद्यालय के 8 वें स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय महिला सम्मेलन को चार तकनीकी सत्रों कृषि में महिलाओं की भूमिकाएं एवं उत्तरदायित्व, महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत उनकी सफलता की कहानियों की समस्याएं , संभावनाएं एवं झलकें, महिला स्वास्थ्य पोषण और शिक्षा तथा पहुंच योग्य अपरिवर्तित समाजों में महिला सशक्तिकरण में बांटा गया. इस पर बाहर से आये विशेषज्ञों ने विस्तारपूर्वक चर्चा की.
कहते हैं कुलपति : कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि महिलाएं किसानी के बहुआयामी स्वरूप को अपनाकर समृद्ध बनें, ताकि बिहार सशक्त बने, इस सम्मेलन का मुख्य उददेश्य यही था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement