सबौर : बीएयू भागलपुर का स्थापना दिवस भाजपा कोटे से कृषि मंत्री बने प्रेम कुमार का भव्य स्वागत के साथ प्रारंभ हुआ. पहली बार भाजपा कार्यकर्ताओं से विश्वविद्यालय का प्रशाल भर गया. मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में यह कहा कि नियुक्ति घोटाले की आंच में झुलस रहा प्रशासनिक भवन आदि का अधूरा काम बहुत जल्द पूरा किया जायेगा. नाथनगर विधायक हो गये नाराजस्थानीय नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक अजय मंडल की उपस्थिति इस कार्यक्रम में नहीं हुई.
मोबाइल पर उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में आमंत्रण तो मिला था. लेकिन कार्ड में नाम नहीं था. उन्होंने कहा कि मंत्री को भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि यदि फिर ऐसी स्थिति बनती है तो क्षेत्र में मंत्री को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा निमंत्रण तो मिला था लेकिन इस पर कुछ भी कहना ओछी मानसिकता का परिचायक होगा. इसलिए नो कोमेंट.