जगदीशपुर : फर्जी बैंक अधिकारी को फोन पर एटीएम कार्ड का नंबर बताना खिरीबांध की एक महिला को मंहगा पड़ गया. ठग ने एटीएम का पिन पूछ कर महिला के खाते से दो बार में करीब 40 हजार उड़ा लिये. पीड़ित महिला सायरा बानो ने अपने पति के साथ थाने पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका खाता खिरीबांध के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में है. उसके मोबाइल पर गुरुवार को मोबाइल नंबर 8676061742 से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए पूछा कि आपका एटीएम नंबर बंद हो चुका है. एटीएम तथा आधार को जोड़ने के अपना एटीएम नंबर बताइये. उसके पूछने पर एटीएम कार्ड नंबर बता दिया.
नंबर