24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव व घोघा में डूबने से तीन की मौत

कहलगांव के कोआ नाला धार में अधेड़ व छठ पोखर में डूबी बच्ची कहलगांव : प्रखंड के ब्रह्मचारी गांव के पास कोआ नाला धार में बुधवार को दोपहर 12 बजे एक अधेड़ व मथुरापुर के पास छठ पोखर में शाम के चार बजे एक बालिका की डूबने से मौत हो गयी. लगमा पंचायत के मुखिया […]

कहलगांव के कोआ नाला धार में अधेड़ व छठ पोखर में डूबी बच्ची

कहलगांव : प्रखंड के ब्रह्मचारी गांव के पास कोआ नाला धार में बुधवार को दोपहर 12 बजे एक अधेड़ व मथुरापुर के पास छठ पोखर में शाम के चार बजे एक बालिका की डूबने से मौत हो गयी.
लगमा पंचायत के मुखिया संतोष यादव ने बताया कि ब्रह्मचारी गांव का योगेंद्र रविदास (48) दोपहर को कोआ नदी के पार धनरोपनी करा रहे अपने बेटे को दोपहर का भोजन पहुंचाने खेत जा रहा था. नदी पार करने के दौरान अचानक आये तेज बहाव में वह बह गया. मथुरापुर पंचायत के मुखिया जयनाथ महतो, पूर्व मुखिया ई जैनेंद्र कुमार ऊर्फ पिंटू व सरपंच डोमन महलदार ने बताया कि मथुरापुर के महादलित टोला निवासी चमकलाल दास की 12 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी आठ-दस साथियों के साथ शाम के चार बजे मथुरापुर स्थित छठ पोखर में स्नान करने गयी थी. नहाने के दौरान आरती डूब गयी.
यह देख अन्य बच्चे वहां से भाग गये. गांव में कुछ बच्चों ने उसके डूबने के बारे में बताया, तो उसके परिजन व ग्रामीण पोखर पहुंचे और शव को पोखर से बाहर निकाला. दोनों जगह क्रमश: कहलगांव व शिवनारायणपुर थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. लगमा और मथुरापुर पंचायत के मुखिया ने मरने वालों के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये दिये. कहलगांव के सीओ राधामोहन सिंह ने बताया कि दोनों परिवारों को जल्द ही चार-चार लाख रुपये का मुआवजा भी दिया जायेगा.
घोघा में रेलवे पुल के पास गड्ढे में डूबा बालक : घोघा . घोघा रेलवे पुल के पास मंगलवार को शौच के लिए गये बालक बिहारी कुमार (08) की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. मृतक पक्कीसराय निवासी हरदेव मंडल का पुत्र था. मंगलवार को परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. बुधवार को रेलवे पुल के समीप पानी भरे गड्ढे में उसका शव मिला. परिजनों ने शव निकालकर घोघा थाना को सूचना दी. घोघा थाना से संजय उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें