शर्मनाक. सुलतानगंज के नसोपुर बहियार की घटना
Advertisement
सातवीं की छात्रा से दुष्कर्म
शर्मनाक. सुलतानगंज के नसोपुर बहियार की घटना सुलतानगंज : सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकपुर पंचायत के नसोपुर बहियार में मंगलवार दोपहर बकरी चराने गयी एक नाबालिग लड़की से एक युवक ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद बदहवास हालत में लड़की घर पहुंची और मां को बताया. लड़की की मां ने बुधवार को थाना में नसोपुर […]
सुलतानगंज : सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकपुर पंचायत के नसोपुर बहियार में मंगलवार दोपहर बकरी चराने गयी एक नाबालिग लड़की से एक युवक ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद बदहवास हालत में लड़की घर पहुंची और मां को बताया. लड़की की मां ने बुधवार को थाना में नसोपुर निवासी मनोज मंडल के बेटे मिथुन कुमार (22) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. इस घटना से लड़की के परिजनों और ग्रामीणों में रोष है.
लड़की के परिजन और ग्रामीण आरोपित युवक को पकड़ने निकले, लेकिन वह फरार हो चुका था. इसके बाद लोग उसके घर पहुंच कर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का गुस्सा देख युवक के घर के लोग भी फरार हो गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मिथुन पहले भी दो-तीन बार गांव की लड़कियों के साथ छेड़खानी कर चुका है. मौके पर थाना की पुलिस ने पहुंच कर लोगों को शांत कराया.
लड़की मध्य विद्यालय तिलकपुर में सातवीं कक्षा में पढ़ती है. मंगलवार को वह नसोपुर बहियार में मकई के खेत में बकरी चराने गयी थी. खेत पर बकरी पहुंचा कर वहां से घर लौट रही थी. तभी मिथुन ने उसे पकड़ लिया और खींच कर मकई खेत में ले गया. वहां उसने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. जब लड़की की हालत बिगड़ गयी, तो वह उसे छोड़ कर फरार हो गया. लड़की किसी तरह घर पहुंची. उसने परिवार वालों को आपबीती बतायी.
आरोपित युवक और परिवार पर ग्रामीणों ने बनाया शादी करने का दबाव, हो गये फरार : इधर इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पीड़ित लड़की से आरोपित युवक की शादी कराने का प्रयास किया. स्थानीय मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व अन्य लोगों ने आरोपित युवक से उसके मोबाइल पर संपर्क किया और उससे पीड़िता से शादी करने को कहा. उसने दुष्कर्म की बात से इनकार किया. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने आरोपित के परिजनों पर भी शादी का दबाव बनाया. लेकिन, वे लोग मौका देख फरार हो गये. इसके बाद लड़की की मां ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित लड़की का पिता बाहर मजदूरी कर घर चलाता है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.
ग्रामीणों में रोष, आरोपित के घर हंगामा
लड़की की मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी आरोपित युवक और उसके घरवाले फरार
बकरी चराने बहियार गयी थी लड़की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement