खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के ध्रुवगंज के हार्डवेयर व्यवसायी आलोक कुमार को जान से मारने की धमकी देने व रंगदारी मांगने के मामले में खरीक के गोटखरीक के शातिर अपराधी सोनी राजपाल को पुलिस ने बुधवार को गोटखरीक से ही गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से तीन कट्टा और छह गोलियां भी बरामद हुईं. खरीक के थानाध्यक्ष सुदिन राम ने पुलिस जवानो ंके साथ छापेमारी में उसे पकड़ा. जेल से छूट कर निकलने के बाद सोनी राजपाल आतंक मचा रहा था. इसके खिलाफ खरीक थाना में आर्म्स एक्ट, जान मारने का प्रयास, रंगदारी मांगने सहित अन्य गैरजमानतीय अापराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.
BREAKING NEWS
तीन कट्टा, छह गोलियों के साथ सोनी राजपाल गिरफ्तार
खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के ध्रुवगंज के हार्डवेयर व्यवसायी आलोक कुमार को जान से मारने की धमकी देने व रंगदारी मांगने के मामले में खरीक के गोटखरीक के शातिर अपराधी सोनी राजपाल को पुलिस ने बुधवार को गोटखरीक से ही गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से तीन कट्टा और छह गोलियां भी बरामद हुईं. […]
दो शराबी गिरफ्तार
कहलगांव. थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात सदानंदपुर बैसा गांव से बजरंगी मंडल (35) व शहर के हाट रोड से पवन ठाकुर (30) काे शराब के नशे में गिरफ्तार किया.
शराब के साथ दो गिरफ्तार : सुलतानगंज . थाना पुलिस ने ढाई लीटर देसी शराब के साथ उमेश चौधरी व मिथलेश चौधरी को गिरफ्तार किया.
रंगदारी मांगी : बिहपुर. बभनगामा बाजार के दुकानदार अमरपुर निवासी शिवशंकर शर्मा ने गांव के बालकिशोर जायसवाल, पंकज जायसवाल व राजीव जायसवाल पर एक लाख रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement