भागलपुर. दिशा ग्रामीण विकास मंच संस्था के अध्यक्ष शंकर पांडेय का असामयिक निधन मंगलवार शाम को दिल का दौरा पड़ने से अपने बैजानी स्थित निवास स्थान में हो गया. वे 67 वर्ष के थे. अवकाशप्राप्त शिक्षक थे और दिशा संस्था के वर्ष 2008 से अध्यक्ष थे. उनकी पत्नी, दो बेटा और एक बेटी हैं. संस्था के विकास और समाज के कल्याण के लिए वे हमेशा जूझते रहे.
मंगलवार को वे बैजानी स्थित शिव मंदिर में आगामी सोमवार को होनेवाली सोमवारी पूजा के आयोजन के लिए बैठक कर रहे थे और इसी दौरान उनकी हृदयगति रुक गयी. बुधवार को 10 बजे स्थानीय बरारी घाट पर उनका दाह-संस्कार होगा. संस्था के सचिव मनोज मीता ने यह जानकारी देते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की.