28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

कहीं ईख के रस से रुद्राभिषेक तो कहीं रुई व मोतियों से हुआ शृंगार भागलपुर : सावन की चौथी सोमवारी को लेकर शहर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. अहले सुबह शिव मंदिरों का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक में शामिल […]

कहीं ईख के रस से रुद्राभिषेक तो कहीं रुई व मोतियों से हुआ शृंगार

भागलपुर : सावन की चौथी सोमवारी को लेकर शहर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. अहले सुबह शिव मंदिरों का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक में शामिल होकर भगवान भोले शंकर से सावन सोमवारी का आशीर्वाद लिया. भगवान भोले का कहीं ईंख रस से रुद्राभिषेक हुआ तो कहीं रुई व मोतियों से शृंगार. साथ ही कई जगहों पर भजन संध्या का आयोजन किया गया.
शिवशक्ति मंदिर में भजन संध्या का धूम
आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में शाम चार बजे गुलाब जल, गंगा जल, एक लाख बेलपत्र, कमल फूल, दूध व पंचामृत से भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया गया. शाम सात बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण हुआ. पूजन का संचालन महंत अरुण बाबा ने किया. इसके बाद आकाशवाणी कलाकार विश्वेश्वर शर्मा के संचालन में भजन संध्या का शुभारंभ हुआ. विश्वेश्वर शर्मा ने कांवरिया झूम के चलो, आइलै सावन के बहार…भजन गाया. रूबी ने कांवर उठा के चल्हाै देवघर, पिया ड्राइवर हो…गाया तो श्रोताओं की महफिल सज गयी. मंच का संचालन अखिलेंद्र दीपक ने किया. आयोजन में प्रभाकर बाबा, अब्बन दा, पिंकू, प्रकाश, दिनेश, गुड्डू, सुनील साह, मोहन दा, दिलीप, कन्हैया, कोमल, सौरभ, नकुल, संजय सुमन, गणेश रवि आदि उपस्थित थे.
मान मंदिर व कुपेश्वरनाथ में भव्य आयोजन
मान मंदिर में पुजारी रमेशचंद्र झा के संचालन में पूजन कार्यक्रम हुआ. विवेक ने शृंगार कराया तो अमित व सूरज ने भजन कीर्तन. अरुण व सोनू ने प्रसाद का वितरण किया. कुपेश्वर नाथ मंदिर में महंत विजयानंद शास्त्री के संचालन में भव्य शृंगार व रुद्राभिषेक हुआ. पूजन कार्यक्रम पंडित इंद्रनारायण झा ने किया. रात्रि में भजन कार्यक्रम हुआ. इसी प्रकार इच्छानाथ नवरंग महादेव पूजा समिति की ओर से नया बाजार स्थित महादेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का भव्य शृंगार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें