17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला बोल बम सांस्कृतिक आयोजन आज से

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से लोक कला व संस्कृति को बढ़ावा देने कांवरिया पथ धांधीबेलारी, असरगंज में शुरू होगा पांच दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन भागलपुर : उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, इलाहाबाद, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से लोक कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक से पांच अगस्त तक असरगंज […]

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से लोक कला व संस्कृति को बढ़ावा देने कांवरिया पथ धांधीबेलारी, असरगंज में शुरू होगा पांच दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन

भागलपुर : उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, इलाहाबाद, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से लोक कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक से पांच अगस्त तक असरगंज के समीप धांधीबेलारी कांवरिया पथ पर श्रावणी मेला बोल बम सांस्कृतिक आयोजन होगा. इसमें प्रतिदिन मणिपुर, असम, झारखंड व मध्यप्रदेश के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. उक्त जानकारी कार्यक्रम प्रभारी राजेंद्र कुमार ने सोमवार को डीपीआरओ ऑफिस में संवाददाताओं को दी. जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम जिलाधिकारी के सहयोग से हो रहा है. इसमें स्थानीय कलाकार भी हिस्सा ले सकते हैं.
मंगलवार को कार्यक्रम का उद्घाटन सुलतानगंज विधायक सुबोध राय करेंगे.
सबौर प्रतिनिधि के अनुसार सावन की सोमवारी में शिवालयों में भीड़ उमड़ी. सुल्तानपुरभिट्ठी में मिनी देवघर जैसा नजारा था. हालांकि दोपहर बाद से भीड़ कम हो गयी. सबौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सावन की चौथी सोमवारी में भीड़ को देखते हुए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था थी.
राणी सती मंदिर में रुई व मोती से शृंगार
राणी सती मंदिर में शिव दरबार का भव्य शृंगार किया गया. 20 किलो रुई एवं एक लाख आठ हजार मोतियों से शृंगार एवं 51 लीटर दूध, दही, शहद, अबीर, भांग, बेलपत्र आदि से अभिषेक किया गया. इसके बाद 56 व्यंजन का भोग लगाया गया आयोजन में ओम प्रकाश कानोडिया, अनिल खेतान, चांद झुनझुनवाला, डॉ मनीष जालान, मुकेश झुनझुनवाला आदि शामिल हुए.
इन कलाकारों की होगी प्रस्तुति
उत्तर पूर्व मणिपुर के एम इबोमचा सिंह के दल द्वारा लाईहरोबा, मणिपुर रास, तलवार भाला, युद्ध, स्टिक नृत्य, असम के हीरेन शर्मा दल द्वारा बिहू लोकनृत्य, मध्यप्रदेश के लेखापाल धुरवे द्वारा गुड़ुमबाजा नृत्य एवं झारखंड के सुबोध प्रमाणिक द्वारा छऊ एवं पैका नृत्य की प्रस्तुति होगी. इसके अलावा उत्तरप्रदेश के बाबूलाल भंवरा एवं यज्ञनारायण पटेल द्वारा बिहरा गायन एवंं शिवपूजन शुक्ला द्वारा अवधी व भोजपुरी लोकगीत, बिहार से अनीता सिन्हा, कविता कुमारी लोकगीत, भजन प्रस्तुत करेंगे. पूरा कार्यक्रम नि:शुल्क होगा. आयोजन में अवधेश अवस्थी, मदन मोहन मणि, बाल गोविंद मिश्र, कैलाश बिहारी केसरी आदि योगदान कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें