17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलाहू में दो अगस्त को लगेगा पशु स्वास्थ्य शिविर

प्रभात खबर ने लिया है गोलाहू गांव को गोद बिहार कृषि विवि की इकाई कृषि विज्ञान केंद्र के सौजन्य से होगा आयोजन सबौर : नाथनगर के बेलखोरिया पंचायत अंतर्गत प्रभात खबर द्वारा गोद लिये गांव गोलाहू में दो अगस्त को पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में भाग लेनेवाले चिकित्सक सैकड़ों पशुओं का […]

प्रभात खबर ने लिया है गोलाहू गांव को गोद

बिहार कृषि विवि की इकाई कृषि विज्ञान केंद्र के सौजन्य से होगा आयोजन
सबौर : नाथनगर के बेलखोरिया पंचायत अंतर्गत प्रभात खबर द्वारा गोद लिये गांव गोलाहू में दो अगस्त को पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में भाग लेनेवाले चिकित्सक सैकड़ों पशुओं का नि:शुल्क रूप से टीकाकरण करेंगे और बीमार पशुओं का इलाज भी. इस योजना की शुरुआत को लेकर पांच जुलाई को गोलाहू में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था. शिविर के उद्घाटन में बीएयू के कुलपति डॉ एके सिंह और प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आर के सोहाने भाग ले सकते हैं. यह आयोजन बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर की इकाई कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किया जायेगा. कृषि विज्ञान केंद्र,
सबौर के प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञों द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी. उसका टीकाकरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि टीका लगने के बाद पशुओं का कंठा, भजहा आदि रोगों से बचाव होता है. पशुओं को वर्म की दवा भी दी जायेगी. साथ ही इस मौसम में पशुओं का कैसे खयाल रखें और क्या चारा दें, इस बारे में पशुपालकों को विस्तृत जानकारी दी जायेगी. पशुपालक छोटे स्तर पर अजोला हरा चारा का खुद उत्पादन करने का हुनर सीखेंगे. गत पांच जुलाई को उद्घाटन के मौके पर बीएयू के कुलपति डॉ एके सिंह ने यह घोषणा की थी कि गोलाहू में बहुत जल्द पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसी कड़ी में प्रभात खबर और केवीके द्वारा समन्वय स्थापित कर दो अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी.
कई और योजना लेकर गांव पहुंचेगा बीएयू
बीएयू के कुलपति डॉ सिंह ने गांव गोद योजना के उद्घाटन समारोह में कहा था कि वे चाहते हैं कि इस गांव को लोग जर्दालु आम का गांव के नाम से जाने. उसी दिन बीएयू ने आम के सैकड़ों पौधे ग्रामीणों को दिया था. बहुत जल्द गांव में केवीके के माध्यम से कृषि परक स्वरोजगार प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जा सकता है. यही नहीं, प्रशिक्षण के बाद ग्रामीणों को स्वरोजगार के अवसर भी मुहैया कराये जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें