अभियान की माॅनीटरिंग अब डीआइजी रेंज के एसपी अपने-अपने जिले की करेंगे. इसकी साप्ताहिक समीक्षा डीआइजी स्वयं करेंगे. इस अभियान का आगाज रविवार से कर भी दिया गया. डीआइजी ने इस बाबत अपने रेंज के सभी एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे दिया है. अभियान के तहत भागलपुर डीआइजी रेंज के जिले में हर रोज अवैध खनन, ओवरलोड चलनेवाले काॅमर्शियल वाहन व शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस अभियान चलायेगी. इन जिलों के सभी थानाक्षेत्र के संदिग्ध ठिकाने व मार्गों को पहले चिह्नित किया जायेगा. फिर गश्ती व दबिश के जरिये इनके खिलाफ अभियान चलेगा. अभियान की हर रोज समीक्षा जिले के एसपी करेंगे. इसके तहत वह अपने जिले के सभी थानों के अध्यक्ष/इंस्पेक्टर व सीडीपीओ (डीएसपी) से इनपुट लेते हुए अभियान का लेखा-जोखा लेंगे. जरूरत पड़ने पर एसएसपी स्वयं किसी अभियान की बागडोर अपने हाथ में ले लेंगे.
Advertisement
अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ चलेगा अभियान
भागलपुर: अवैध खनन व ओवरलोडिंग करनेवाले व अवैध दारु के कारोबार को जड़ से मिटाने को कटिबद्ध बिहार सरकार के सुर में अब पुलिस ने भी सुर मिला लिया है. इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अब अभियान चलायेगी. अभियान की माॅनीटरिंग अब डीआइजी रेंज के एसपी अपने-अपने जिले […]
भागलपुर: अवैध खनन व ओवरलोडिंग करनेवाले व अवैध दारु के कारोबार को जड़ से मिटाने को कटिबद्ध बिहार सरकार के सुर में अब पुलिस ने भी सुर मिला लिया है. इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अब अभियान चलायेगी.
अभियान की माॅनीटरिंग अब डीआइजी रेंज के एसपी अपने-अपने जिले की करेंगे. इसकी साप्ताहिक समीक्षा डीआइजी स्वयं करेंगे. इस अभियान का आगाज रविवार से कर भी दिया गया. डीआइजी ने इस बाबत अपने रेंज के सभी एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे दिया है. अभियान के तहत भागलपुर डीआइजी रेंज के जिले में हर रोज अवैध खनन, ओवरलोड चलनेवाले काॅमर्शियल वाहन व शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस अभियान चलायेगी. इन जिलों के सभी थानाक्षेत्र के संदिग्ध ठिकाने व मार्गों को पहले चिह्नित किया जायेगा. फिर गश्ती व दबिश के जरिये इनके खिलाफ अभियान चलेगा. अभियान की हर रोज समीक्षा जिले के एसपी करेंगे. इसके तहत वह अपने जिले के सभी थानों के अध्यक्ष/इंस्पेक्टर व सीडीपीओ (डीएसपी) से इनपुट लेते हुए अभियान का लेखा-जोखा लेंगे. जरूरत पड़ने पर एसएसपी स्वयं किसी अभियान की बागडोर अपने हाथ में ले लेंगे.
अवैध खनन, शराब के कारोबार व ओवरलोड चलनेवाले काॅमर्शियल वाहनों के खिलाफ अभियान का आगाज हो चुका है. यह सरकार व शासन की प्राथमिकता में शुमार है. रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया जा चुका है कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बरदाश्त न करें. एेसा करनेवाले के खिलाफ कड़ा एक्शन लें.
विकास वैभव, डीआइजी भागलपुर रेंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement