28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर! पेयजल, रोशन व इलाज की व्यवस्था हो

कहलगांव: कहलगांव के रानी दियारा, अठ्ठावन और तौफिल दियारा में हो रहे कटाव का निरीक्षण करने रविवार को कहलगांव के एसडीओ अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचे. लोगों ने अधिकारियों को बताया कि रानी दियारा के तीन घर कटाव की भेंट चढ़ गये हैं. यदि यही स्थिति रही, तो कुछ ही दिनों में पूरा गांव […]

कहलगांव: कहलगांव के रानी दियारा, अठ्ठावन और तौफिल दियारा में हो रहे कटाव का निरीक्षण करने रविवार को कहलगांव के एसडीओ अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचे. लोगों ने अधिकारियों को बताया कि रानी दियारा के तीन घर कटाव की भेंट चढ़ गये हैं. यदि यही स्थिति रही, तो कुछ ही दिनों में पूरा गांव गंगा में समा जायेगा.
राहत की लगाई गुहार : ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगायी- हुजूर यहां पेयजल, रात में सांप बिच्छु आदि से बचाव के लिए रोशनी और लोगों व पशुओं के इलाज की व्यवस्था की जाये.
एसडीओ ने दिये निर्देश : एसडीओ ने बताया कि कटाव पीड़ित गांवों में पेयजल की व्यवस्था के लिए पीएचइडी के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. मोबाइल चिकित्सा वैन गंगा के तटवर्ती इलाकों में सोमवार से भ्रमण करेगा. अठ्ठावन में पानी प्रवेश करने वाले गड्ढे को भरने के लिए एसडीओ ने मनरेगा पीओ को जांच कर तत्काल भराई करने का निर्देश दिया. गांवों में रोशनी की व्यवस्था के जिलाधिकारी को पत्र लिखा जा रहा रहा है. निर्देश के बाद वहां जेनरेटर या सोलर लाइट की वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. एसडीआे के साथ बीडीओ रज्जनलाल निगम, पीरपैंती बीडीओ राकेश कुमार, कहलगांंव के सीओ राधामोहन सिंह भी थे.
पीरपैंती . प्रखंड के पूर्व से बाढ़ प्रभावित गांव रानिदियारा व टपुवा का रविवार को बीडीओ सुनील कुमार व सीओ निरंजन कुमार ने दौरा कर स्थिति का भौतिक आकलन किया. पूर्व के बने मेगा कैंप में बिजली, शौचालय व कमरों की स्थिति को देखकर रिपोर्ट तैयार की. मेगा कैंप के चिह्नित मवि रानीदियारा में बिजली नहीं रहने पर वहां जेनरेटर का इंतजाम करने का उन्होंने निर्देश दिया. सोमवार को जिले में बाढ़ से बचाव को लेकर होने वाली बैठक में क्षेत्र की स्थिति तथा तैयारी के बारे में ग्राउंड रिपोर्ट पेश की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें