23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास मेले के आखिरी दिन उमड़ी भीड़

भागलपुर: प्रभात खबर व गीता विहार डेवलपर्स के संयुक्त तत्वावधान में होटल राजहंस में रविवार को तीन दिवसीय आवासीय मेले का समापन हो गया. मेले के आखिरी दिन ग्राहकों की काफी भीड़ उमड़ी. समापन कार्यक्रम में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू उपेंद्र साह ने कहा कि भागलपुर के लोगों को सीधा जमीन मालिक से संपर्क […]

भागलपुर: प्रभात खबर व गीता विहार डेवलपर्स के संयुक्त तत्वावधान में होटल राजहंस में रविवार को तीन दिवसीय आवासीय मेले का समापन हो गया. मेले के आखिरी दिन ग्राहकों की काफी भीड़ उमड़ी. समापन कार्यक्रम में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू उपेंद्र साह ने कहा कि भागलपुर के लोगों को सीधा जमीन मालिक से संपर्क मुश्किल था. उन्हें अच्छे लोकेशन पर घर व जमीन लेने के लिए गीता विहार डेवलपर्स ने अच्छी सुविधा दी. तीन दिनों तक मेला लगाया, इसमें सभी चीजों की पारदर्शिता दिखी.
200 लोगों ने करायी बुकिंग, तीन हजार लोगों ने की पूछताछ
समापन के दौरान बिल्डरों व अन्य सहयोगियों ने कहा यह आयोजन जबरदस्त रहा. इस तरह के आयोजन बार-बार होते रहना चाहिए. ग्राहकों व पूछताछ करने वालों को समय देने के लिए धन्यवाद. तीन दिवसीय आवासीय मेले में 200 लोगों ने घर के लिए जमीन की बुकिंग करायी, तो तीन दिनों में तीन हजार लोगों ने पूछताछ की. रविवार को सबसे अधिक लोग मेले में पहुंचे.
प्रभात खबर व गीता विहार डेवलपर्स के आवासीय मेले का समापन
विभिन्न जिलों से आये लोग
आवासीय मेले के अंतिम दिन पूर्णिया, बांका, जमुई, मुंगेर, गोड्डा समेत जिले के विभिन्न प्रखंड कहलगांव, पीरपैंती, सुल्तानगंज, नवगछिया आदि के लोगों ने अपने घर के लिए मेले में पहुंचे.
संडे का हुआ सही इस्तेमाल
देश स्तर पर रियल एस्टेट में धमाल मचा रहे गीता विहार डेवलपर्स की योजनाओं को देख ग्राहकों का उत्साह बढ़ गया और वह कह उठे संडे का सही इस्तेमाल यहां आकर हुआ. प्रभात खबर की अच्छी पहल है. भागलपुर को आधुनिक बनाने में यह सहायक सिद्ध होगा.
शीघ्र शुरू होगा 50 एकड़ में मॉडर्न टाउनशिप का निर्माण
भागलपुर से कुछ ही दूरी पर 50 एकड़ भूमि पर सुसज्जित व मॉडर्न टाउनशिप का निर्माण कराया जायेगा. यहां 16 से 18 फ्लोर का अपार्टमेंट बनाने की योजना है. इसी टाउनशिप में डूप्लेक्स व ट्रिप्लेक्स बनाने की योजना है. गीता विहार डेवलपर्स की ओर से मेडिकल काॅलेज व अत्याधुनिक सुविधा से लैस अंगरेजी माध्यम का स्कूल खोला जायेगा. इस तरह का प्रोजेक्ट केवल मेट्रो शहर में देखने को मिलता है.
राजेश कुमार, डायरेक्टर, गीता विहार डेवलपर्स
पांच लोगों ने पटना में कराया प्लॉट बुक
गीता विहार डेवलपर्स के आवासीय मेले में पांच लोगों ने पटना आइआइटी के पास पांच प्लॉट बुक कराये. सेंट टेरेसा स्कूल की शिक्षिका माधवी प्रधान, एलआइसी के एओ ललित कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षक प्रवेश पासवान, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर विनय पासवान ने भागलपुर में घर बनाने के लिए प्लॉट की बुकिंग करायी.
स्क्रीन पर घर का सीन देख खुश थे लोग
एलइडी स्क्रीन पर घर व गार्डन का सीन देख ग्राहक प्रसन्न थे. परिवार के साथ आये बच्चों का कहना था, क्या पापा इसी तरह का होगा अपना घर. प्राेजेक्टर पर घर के मॉडल का बढ़ते क्रेज को देख बच्चे व महिलाएं खुशी से झूम उठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें