हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. कई एंबुलेंस भी फंस गये. सूचना मिलने पर नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन झंडापुर, नवगछिया और खरीक थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ ने लोगों को काफी समझाया, लेकिन उग्र भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. मौके पर लोगों का कहना था कि शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से मिले मांस को पुलिस ने मछली का चारा बता कर मामला दवा दिया. उनका कहना था कि गायों की तस्करी हो रही है. यदि इसपर जल्द रोक नहीं लगी, तो आंदोलन किया जायेगा.
Advertisement
ग्रामीणों ने गाय लदा वाहन रोका, हाइवे जाम
नवगछिया: खरीक थाना क्षेत्र के चकमैदा ढाला के पास रविवार को स्थानीय लोगों ने एक गाय लदा वाहन रोक कर करीब चार घंटे तक एनएच जाम कर दिया. इससे पहले शनिवार को चकमैदा ढाला के पास एक ट्रक से मांस मिलने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया था. अगले ही दिन रविवार को बिहपुर […]
नवगछिया: खरीक थाना क्षेत्र के चकमैदा ढाला के पास रविवार को स्थानीय लोगों ने एक गाय लदा वाहन रोक कर करीब चार घंटे तक एनएच जाम कर दिया. इससे पहले शनिवार को चकमैदा ढाला के पास एक ट्रक से मांस मिलने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया था. अगले ही दिन रविवार को बिहपुर से नवगछिया की ओर जा रही गाय लदी गाड़ी देख लोग भड़क गये.
कहते हैं एसडीओ
एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि शनिवार की घटना के बाद यहां धारा 144 लागू की गयी थी, जिसका आज लोगों ने सड़क जाम कर उल्लंघन किया है. कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है. चकमैदा के पास शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से मिला मांस दफना दिया गया है. इस मामले में मुजफ्फरपुर के डीएम से बात की गयी है. ट्रक कहां से आ रहा था, पता लगाया जा रहा है. सड़क जाम करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement