गीता विहार डेवलपर्स का आवासीय मेला. घर की चाह होगी आसानी से पूरी, होटल राजहंस में उमड़ी लोगों की भीड़
Advertisement
मेले का अंतिम दिन आज, मौके का आप भी उठायें लाभ
गीता विहार डेवलपर्स का आवासीय मेला. घर की चाह होगी आसानी से पूरी, होटल राजहंस में उमड़ी लोगों की भीड़ भागलपुर : प्रभात खबर व गीता विहार डेवलपर्स के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को होटल राजहंस में दूसरे दिन आयोजित आवासीय मेले में लोगों का उत्साह सिर चढ़ कर बोल रहा था. घर व सोसाइटी […]
भागलपुर : प्रभात खबर व गीता विहार डेवलपर्स के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को होटल राजहंस में दूसरे दिन आयोजित आवासीय मेले में लोगों का उत्साह सिर चढ़ कर बोल रहा था. घर व सोसाइटी का मॉडल देख कर आशियाना चुनने आये लोग चहक रहे थे कि कितना सुंदर घर, जिसमें हर सुविधा व आकर्षण दिख रहा था. प्रोपर्टी फेयर में जिले के विभिन्न स्थानों नवगछिया, कहलगांव, नाथनगर, सबौर, पीरपैंती, सुल्तानगंज समेत बांका, जमुई, खगड़िया, पूर्णिया व मुंगेर से भी लोग पहुंच रहे थे. मेले में केवल क्वाइरी नहीं, बल्कि लोगों ने अपने-अपने घर के लिए बुकिंग भी करायी.
एक छत के नीचे सभी सुविधा : कहलगांव के रामस्वरूप सिंह अपने लिए भागलपुर शहरी क्षेत्र में घर चाह रहे थे. उनका मानना था कि ऐसा मेला लगा कर ग्राहकों को सुविधा दी, ताकि अपने मन मुताबिक घर के लिए जमीन की बुकिंग करा सकें. श्याम बाजार के श्यामसुंदर पंडित ने बताया कि एक ही छत के नीचे बिना स्पॉट पर पहुंचे जमीन का ड्राइग्राम दिखा कर जानकारी मिली. धौरेया हिरंबी गांव के अमित कुमार सिंह का कहना है, बहुत पहले से ही अपना घर लेना सोच रहे थे, लेकिन एक साथ पैसा देना संभव नहीं है. बेलहर के पंकज गुप्ता ने बताया यहां पर किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई. यह एक ऐसा प्लेटफाॅर्म है, जिसमें निवेश कराने में भय नहीं होगा. पैसा लगाया है, फायदा होने की निश्चितता बनी रहेगी.
आवासीय मेले में बांका, मुंगेर, जमुई समेत विभिन्न स्थानों से लोग पहुंचे
आशियाना के लिए जमीन चुनने की लगी थी होड़, दिख रहा था उत्साह
बच्चे व परिवार के साथ पहुंच रहे थे लोग, मेले का आखिरी दिन आज
घर का मॉडल व हाउसिंग कॉलोनी के सीन का आकर्षण
होटल राजहंस में आयोजित प्रोपर्टी फेयर में हाउसिंग कॉलोनी के रंग-बिरंगे सीन लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र था. लोगों को ऐसा लग रहा था मानों अभी ही अपना महल मिल गया हो और इसके मालिक बन गये. इस प्रकार आशियाना का सपना पूरा होता दिख रहा था. घर की चाह लिये आये ग्राहक बोल रहे थे, मॉडल में जब ऐसा दिख रहा है तो वास्तविक घर कैसा होगा.
दिनभर होती
रही क्वायरी
घर की चाह लिये आये लोग जमीन, स्पॉट व अन्य सुविधा की जानकारी जुटा रहे थे, ताकि अपनी जेब के मुताबिक घर खरीद सकें. कोई शहर से बाहर शांत इलाके में रहने की चाह प्रदर्शित कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement