कहलगांव : बुद्धचक थाना क्षेत्र के गौघट्टा के किराना दुकानदार नंदकिशोर साह के पुत्र राहुल कुमार उर्फ राय बहादुर कुमार (18) का 26 जुलाई को कहलगांव के सती धाम के पास गंगा किनारे से अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. उसे मुक्त करने के लिए अपहर्ता 30 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे. परिजनों की सूचना पर कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कौशल के नेतृत्व में पुलिस ने चालांकी से अभियान चलाकर अपहृत राहुल को शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे सकुशल बरामद कर लिया. अपहरण में शामिल दो छात्रों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से तीन मोबाइल व एक पंजा बरामद हुए हैं.
Advertisement
अपहृत छात्र बरामद, दो छात्र गिरफ्तार, तीन की तलाश
कहलगांव : बुद्धचक थाना क्षेत्र के गौघट्टा के किराना दुकानदार नंदकिशोर साह के पुत्र राहुल कुमार उर्फ राय बहादुर कुमार (18) का 26 जुलाई को कहलगांव के सती धाम के पास गंगा किनारे से अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. उसे मुक्त करने के लिए अपहर्ता 30 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे. परिजनों […]
कैसे हुआ अपहरण : राहुल ने बताया कि वह बीपी वर्मा इंटर कॉलेज का छात्र है और कहलगांव के पूरब टोला के सरस्वती लॉज में रहकर परीक्षा की तैयारी करता है. गत 26 जुलाई को नया लॉज देखने के लिए उसी के गांव के मिथुन यादव व अमन झा ने एक साजिश के तहत काजीपुरा के एक लॉज पर बुलाया. शाम लगभग छह बजे बहाना बनाकर वे उसे सतीधाम घाट के किनारे ले गये. वहां पहले से एक नाव लगी थी. मिथुन व अमन ने उसे जबरन नाव पर बैठा लिया और गंगा पार ले गये. दूसरे दिन 27 जुलाई को अपहर्ताओं ने राहुल के पिता नंदकिशोर साह के मोबाइल पर कई बार फोन कर बेटे का अपहरण कर लेने की सूचना दी और उसे मुक्त करने के लिए फिरौती के रूप में 30 लाख रुपये की मांग की.
दो रात रखा कैद, दूध सत्तू दिया खाने को : राहुल ने बताया कि नौका से अपहरण कर पांचों अपहर्ता मुझे गंगा पार ले गये. वहां से पैदल काफी दूर ले गये. गांव से एक किलोमीटर दूर बासा पर रखा. उनलोगों ने मुझे रात में खाने को सत्तू और दूध दिया. दिन में भूट्टा पकाकर खिलाया. अमन और मिथुन ने मुझे मारा भी था.
ऐसे हुई बरामदगी : नंदकिशोर साह को जब बेटे के अपहरण की सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल को सूचना दी. एसडीपीओ ने तुरंत एक टीम बनाकर वैज्ञानिक तरीके से छात्र की तलाश शुरू की. मोबाइल नेटवर्क, सीडीआर व टावर लोकेशन के आधार पर गंगा पार तीनटंगा दियारा में गोपालपुर थाना पुलिस की सहायता से छापेमारी कर राहुल को सकुशल बरामद कर लिया.
रिकाॅर्ड की आवाज सुनाकर मांगी फिरौती : एसडीपीओ ने बताया कि अपहर्ताओं ने राहुल की आवाज को रिकार्ड कर लिया था, जो उसके पिता को सुना कर पैसे तैयार रखने का कहते थे. अवाज रिकाॅर्ड कर पुलिस को चकमा देने के लिए मिथुन और अमन नाथनगर के गोलदार पट्टी से फोन करते थे, ताकि पुलिस राहुल तक नहीं पहुंच सके. इन सभी जगहों पर छापेमारी के लिए कहलगांव, घोघा, एनटीपीसी, सनोखर तथा नवगछिया के गोपालपुर थाना की पुलिस का सहयोग लिया गया.
पुलिस टीम में थे शामिल : पुलिस टीम में कहलगांव के इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर रजक, एसआइ दुर्गेश कुमार, डीएसपी गार्ड सिपाही नंद कुमार व पंकज कुमार तथा एसएसपी कार्यालय के तकनीकी विशेषज्ञ सिपाही पंकज कुमार व डीएसपी कार्यालय के तकनीकी विशेषज्ञ सिपाही सौरभ कुमार शामिल थे.
26 जुलाई को कहलगांव के सती धाम घाट के पास से हुआ था अपहरण
छात्र के पिता से 30 लाख फिरौती मांग रहे थे अपहर्ता
बुद्धचक के गौघट्टा का राहुल कुमार बीपी वर्मा इंटर कॉलेज का है छात्र
गांव के ही दो छात्रों ने लॉज देखने बुलाया था
शाम को बहाना बना कर ले गये सती धाम घाट पर
भागलपुर के उर्दू बाजार व कहलगांव के काजीपुरा स्थित लॉज से हुई गिरफ्तारी
प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने पांच अपहर्ताओं में से दो को गिरफ्तार कर लिया है. अमन झा को भागलपुर के उर्दू बाजार स्थित हाजी लॉज से और मिथुन यादव को कहलगांव के काजीपुरा स्थित लॉज से गिरफ्तार किया गया. दोनों राहुल के गांव बुद्धचक के ही निवासी हैं. अमन मारवाड़ी कॉलेज में पढ़ता है और मिथुन प्लस टू हाई स्कूल का में इंटर का छात्र है. अपहरण में शामिल अन्य तीन की भी पहचान हो चुकी है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement