23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीआइपी सड़क में गड्ढे ही गड्ढे

कहलगांव : बरसात आते ही कहलगांव के एनएच 80 सहित शहर की ववीआइपी अनुमंडल पथ की दुर्दशा उभर आयी है. इन सड़कों पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं. कहीं-कंही तो ये तालाब का रूप ले चुके हैं. दूसरी ओर एनएच 80 पर भी त्रिमुहान-पकडतल्ला-कहलगांव तक गड्डे ही गड्ढे हैं. राहगीरों, साइकिल सवारों, दोपहिया वाहन […]

कहलगांव : बरसात आते ही कहलगांव के एनएच 80 सहित शहर की ववीआइपी अनुमंडल पथ की दुर्दशा उभर आयी है. इन सड़कों पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं. कहीं-कंही तो ये तालाब का रूप ले चुके हैं. दूसरी ओर एनएच 80 पर भी त्रिमुहान-पकडतल्ला-कहलगांव तक गड्डे ही गड्ढे हैं. राहगीरों, साइकिल सवारों, दोपहिया वाहन सवारों को भारी परेशानी हो रही है. स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है. हमेशा दुर्घटना की आशंका लगी रहती है.

एनएच विभाग इन खतरनाक गड्ढों को भरवाने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है. बता दें कि इसी साल अप्रैल में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एनटीपीसी द्वारा पथ की मरम्मत करायी गयी थी. लेकिन, चार माह में सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. नाला जाम रहने और सड़क किनारे लगे स्टैंडपोस्ट से बहने वाले पानी के कारण सड़क टिक नहीं पाती है. इस सड़क को वीवीआइपी कहा जाता है, क्योंकि इसी पथ में अनुमंडल कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, डीएसपी कार्यालय,
अनुमंडल अस्पताल, प्रखंड व अंचल कार्यालय, निबंधन आफिस अवस्थित हैं. एनटीपीसी के पीटीएस स्थित केंद्रीय विद्यालय, संत जोसेफ स्कूल, डीएवी स्कूल में पढ़ने वाले शहर के सैकड़ों बच्चे इसी होकर आते-जाते हैं. इसके अलावा करीब आधा दर्जन पंचायत के लोग इसी पथ से होकर शहर आते हैं. नगर पंचायत के अधीन आने वाली इस सडक की सुधि नगर सरकार भी नहीं ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें