दो बोरे और एक बैग में 57 कछुए थे, कीमत लगभग एक लाख रुपये
Advertisement
गरीब नवाज ट्रेन से भारी मात्रा में कछुआ बरामद दो तस्कर गिरफ्तार
दो बोरे और एक बैग में 57 कछुए थे, कीमत लगभग एक लाख रुपये नवगछिया : नवगछिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात 12:05 बजे डाउन गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से नवगछिया जीआरपी ने दो बोरे और बैग में भरे कछुए के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जीआरपी थाना प्रभारी भोला महतो ने […]
नवगछिया : नवगछिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात 12:05 बजे डाउन गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से नवगछिया जीआरपी ने दो बोरे और बैग में भरे कछुए के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जीआरपी थाना प्रभारी भोला महतो ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिला के गोसाईंगंज निवासी वीरू कसोधन व बंगाल के वीरभूम जिला के चर्या निवासी साहिब खां हैं. दो बोरे और एक बैग में 57 पीस कछुए थे, जिनकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है. कछुए यूपी के शाहगंज से बंगाल ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि वीरू कसोधन पहले भी कछुआ तस्करी मामले में कटिहार जेल में बंद था,
गरीब नवाज ट्रेन…
जहां से वह दस दिन पहले ही छूटा है. थाना प्रभारी ने कछुओं को वन विभाग के रेंजर विजय गुप्ता को सौंप दिया.
नवगछिया के रास्ते तस्करों का फल-फूल रहा कारोबार :
नवगछिया एनएच 31 मार्ग से और ट्रेन से तस्करी के सामान ले जाये जा रहे हैं. सबसे अधिक शराब की तस्करी हो रही है. बंगाल व नेपाल से शराब और गांजा भारी मात्रा में ट्रेन से ले जाया जायी जा रही है. हथियारों की भी तस्करी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement