भागलपुर : सामान्य बोर्ड में बुधवार को लिये गये निर्णय की काॅपी जिसपर मेयर ने कुछ निर्णय पर विमर्श लगा दिया था. डिप्टी मेयर और पार्षदों के विरोध के बाद सभी निर्णय को मानते हुए मेयर सीमा साहा ने कापी नगर आयुक्त को सौंप दी थी, लेकिन बुधवार को अपने बयान में उन्होंने कहा कि मुझे एेसी कोई जानकारी नहीं है.
गुरुवार को उन्होंने अपने बयान पर यू टर्न लेते हुए कहा कि कापी पर मैंने 25 जुलाई को हस्ताक्षर कर दिया था और 25 जुलाई को कापी नगर आयुक्त को सौंप दी थी. गुरुवार को यह चर्चा जोर पकड़ी कि मेयर की ओर से बड़ा बयान आ रहा है कि डिप्टी मेयर को सब को साथ लेकर विकास की बातों पर ध्यान देना चाहिए,न कि सिर्फ बयानबाजी ही करनी चाहिए. एक चर्चा यह भी चली कि डिप्टी मेयर ने कहा कि सदन में किसी मामले में पूरा सदन विरोध करता है, तो वह पूरे सदन के साथ खड़े होकर उस मामले के समाधान निकालेंगे.