भागलपुर : डॉ आरपी रोड स्थित डोकानिया धर्मशाला में मां शाकम्भरी मंगलपाठ परिवार की ओर से बुधवार को मां शाकम्भरी झूलन व सिंधारा उत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ. धर्मशाला प्रशाल में मां शाकम्भरी का भव्य झूलन दरबार सजाया गया था. मां शाकम्भरी का शृंगार प्राकृतिक ढंग से किया गया था. मां शाकम्भरी का सिंधारा […]
भागलपुर : डॉ आरपी रोड स्थित डोकानिया धर्मशाला में मां शाकम्भरी मंगलपाठ परिवार की ओर से बुधवार को मां शाकम्भरी झूलन व सिंधारा उत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ. धर्मशाला प्रशाल में मां शाकम्भरी का भव्य झूलन दरबार सजाया गया था. मां शाकम्भरी का शृंगार प्राकृतिक ढंग से किया गया था. मां शाकम्भरी का सिंधारा हुआ.
इसके बाद मां शाकम्भरी का मंगलपाठ संगीतमय तरीके से हुआ. स्थानीय कलाकारों ने एक से एक भजन प्रस्तुत किया. शाकम्भरी सेवा समिति के अध्यक्ष बालमुकुंद गोयनका, सचिव उमानाथ जोशी, महासचिव प्रमोद गोयनका, कोषाध्यक्ष प्रकाश साह, दिलीप साह आदि का विशेष योगदान रहा. मौके पर महिला समिति की संजू गोयनका, मंजू जोशी, मंजू गोयनका, प्रीति सफ्फर, पारुल, रजनी, खुशबू, पिंकी, सीमा शर्मा, सीमा आदि उपस्थित थी.
सजा भव्य झूलन दरबार
बाल सुबोधिनी पाठशाला गली स्थित महिला संघ परिसर में भव्य झूलनोत्सव हुआ. यहां पर भगवान श्रीकृष्ण व राधे को झूलन पर ऐसा सजाया गया था, जैसा मानों यहां वृंदावन सज गया हो. घास-फूस के साथ रंग-बिरंगे बाग-बगीचा के बीच गोपियों व ग्वाल बाल की भव्य झांकी सजायी गयी थी. बीच में श्रीकृष्ण व राधे को झूला पर ऐसे सजाया गया था, जैसा साक्षात दोनों झूल रहे हों. कार्यक्रम का संचालन मीरा भगत ने किया.