22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सीबीआइ टीम पहुंची टीएमबीयू

भागलपुर : झारखंड राज्य पात्रता परीक्षा 2006 मामले में मंगलवार को झारखंड सीबीआइ की टीम तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पहुंची. टीम करीब तीन से चार घंटे तक रही. टीम ने विवि से तीन शिक्षकों की जानकारी ली. उन शिक्षकों के संबंध में विवि से कुछ कागजात लेने के बाद टीम चली गयी. इसके अलावा मारवाड़ी कॉलेज, […]

भागलपुर : झारखंड राज्य पात्रता परीक्षा 2006 मामले में मंगलवार को झारखंड सीबीआइ की टीम तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पहुंची. टीम करीब तीन से चार घंटे तक रही. टीम ने विवि से तीन शिक्षकों की जानकारी ली. उन शिक्षकों के संबंध में विवि से कुछ कागजात लेने के बाद टीम चली गयी. इसके अलावा मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज व पीजी विभाग के आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों को भी नोटिस जारी किया है.

झारखंड सीबीआइ टीम…
30 अगस्त को उन शिक्षकों को रांची सीबीआइ कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. हालांकि विवि के कोई अधिकारी इस मामले में मुंह खोलने को तैयार नहीं है. झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआइ झारखंड राज्य पात्रता परीक्षा 2006 से जुड़े मामले की जांच कर रही है. इस परीक्षा से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 35 शिक्षकों के संबंध हैं. सीबीआइ के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य पात्रता परीक्षा में सफल होने पर लेक्चरर के लिए साक्षात्कार लिया गया था. साक्षात्कार में मार्किंग सिस्टम में गड़बड़ी की गयी थी. इसमें मार्किंग के लिए जो गाइडलाइन दिया गया था, उसके विपरीत जाकर साक्षात्कार में नंबर दिये गये हैं.
मंगलवार को सीबीआइ की दो सदस्य टीम आयी थी. टीम ने तीन शिक्षकों के बारे में पूछताछ की. टीम के सदस्यों ने बताया कि कुछ मामले में कुछ शिक्षकों को मृत घोषित किया गया है. इसके संबंध में खोजबीन की जा रही है. उन शिक्षकों का सर्टिफिकेट विवि से लेने के बाद टीम चली गयी.
प्रो मोहन मिश्रा, रजिस्ट्रार, टीएमबीयू
विवि में पहले भी आयी थी सीबीआइ की टीम
इससे पहले 21, 22 व 23 मई 2014 को सीबीआइ रांची की टीम भागलपुर पहुंची थी और तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में शिक्षकों से पूछताछ की थी. 22 व 23 मई को सीबीआइ की टीम ने पीजी भूगोल विभाग, सबौर कॉलेज, एसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, पीजी फिजिक्स, पीजी बॉटनी विभाग, पीजी जूलॉजी विभाग, टीएनबी कॉलेज, पीजी कॉमर्स विभाग के शिक्षकों से पूछताछ की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें