जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ एसडीओ ने की बैठक
Advertisement
तटबंधों व जलस्तर की प्रतिदिन दें रिपोर्ट
जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ एसडीओ ने की बैठक नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को एसडीओ आदित्य प्रकाश ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक की. एसडीओ ने कटाव को लेकर विशेष रूप से चौकसी बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंताओं से तट बंधों की […]
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को एसडीओ आदित्य प्रकाश ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक की. एसडीओ ने कटाव को लेकर विशेष रूप से चौकसी बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंताओं से तट बंधों की स्थिति और जल स्तर की स्थिति के बारे में अनुमंडल कार्यालय में प्रतिदिन रिपोर्ट देने को कहा और आपदा प्रबंधन के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया.
बांधों पर तैनात गृह रक्षक की उपस्थिति कनीय अभियंता को बनाने का निर्देश दिया. जो गृह रक्षक मौजूद नहीं पाये जायेंगे उनकी रिपोर्ट त्वरित भेजने को कहा. गृह रक्षकों को विभागीय ओर से छाता और टार्च निर्गत कराने को कहा. बैठक में अभियंताओं को सुबह और शाम बांधो की रिपोर्ट विभाग व अनुमंडल को देने को कहा है.
उन्होंने कहा कि तटबंध क्षतिग्रस्त होने पर तुरंत इसकी जानकारी अनुमंडल को दी जाये. एसडीओ ने बताया कि सभी चिह्नित तटबंध पर बालू भंडारण एनसी, लोहे की जाली को स्टॉक करवाने को कहा है. इस्माइलपुर से बिंद टोली 12 जगहों को चिह्नित किया गया है. गंगाप्रसाद में चार जगह, राघोपुर में चार जगहों पर स्टॉक करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि मंत्री के निर्देशानुसार जिस कंपनी ने निर्माण कार्य कराया है, उसी के द्वारा फ्लर्ट फाइटिंग कार्य करवाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement