नवगछिया : खरीक प्रखंड के कोसी तटीय क्षेत्र मैरचा गांव में कटाव निरोधी कार्य सोमवार से शुरू हो गया है. जानकारी मिली है कि विभाग से नदी की धारा को मोड़ने के लिए दो बेडवार बनाने का निर्देश दिया गया है. यहां 10 हजार बोरी से कटाव रोकने का कार्य होना है. जिला पार्षद खरीक उत्तरी गौरव राय ने सोमवार को देर शाम जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों से बातचीत कर युद्ध स्तर पर कार्य कर हर हालत गांव को बचाने की मांग की है. यहां कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर गौरव राय ने आंदोलन की घोषणा की थी.
श्री राय ने कहा कि आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अगर कार्य में किसी तरह की लापरवाही की गयी तो वह फिर आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे.