देवी बाबू धर्मशाला में मनी हरियाली तीज
Advertisement
भायी जयपुरी चूड़ियां व फैंसी साड़ियां
देवी बाबू धर्मशाला में मनी हरियाली तीज भागलपुर : महिलाओं ने देवी बाबू धर्मशाला में रविवार को हरियाली तीज मनायी. यह आयोजन भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से किया गया था. महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगा कर देश के विभिन्न शहरों के चर्चित सामग्रियों की बिक्री की. स्टॉल का उद्घाटन पूर्व डिप्टी […]
भागलपुर : महिलाओं ने देवी बाबू धर्मशाला में रविवार को हरियाली तीज मनायी. यह आयोजन भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से किया गया था. महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगा कर देश के विभिन्न शहरों के चर्चित सामग्रियों की बिक्री की. स्टॉल का उद्घाटन पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर व सम्मेलन के अध्यक्ष कुंजबिहारी झुनझुनवाला ने संयुक्त रूप से किया. डॉ प्रीति शेखर को हरी चूड़िया पहना कर सम्मानित किया गया.
22 स्टॉल से लाखों का कारोबार. भागलपुर की रंग-बिरंगी राखियां, जयपुरी चूड़ियां, हैंडीक्राफ्ट के सामान, फैंसी कपड़े व लहंगे, लहठी-चूड़ी, गिफ्ट आइटम, आर्टिफिशियल ज्वेलरी समेत चाट-पकौड़े के स्टॉल लगे थे. शोभा मनीष डोकानिया ने बताया कि पहली बार कुरती, राखी, प्लाजो आदि की दुकान खोली. मेले में लगे तरह-तरह के स्टॉल को देख कर हौंसला बढ़ा. इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया. महिलाओं की ओर से 22 स्टॉल लगाये गये थे. सम्मेलन की ओर से चार स्टॉल लगाये गये थे. 2000 लोगों ने मेले में शिरकत किया. एक दिन के मेले में पांच लाख रुपये का कारोबार हुआ.
रिचा प्रथम, मधु द्वितीय व खुशी तृतीय
मेले में आये पहले 10 ग्राहकों को आकर्षक गिफ्ट प्रदान किया गया. रिचा केजरीवाल को प्रथम, मधु झुनझुनवाला को द्वितीय, खुशी डिडवानिया को तृतीय, नेहा, रश्मि कोटरीवाल आदि को बेहतर ग्राहक के रूप में पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संयोजन प्रभा कोटरीवाल, रश्मि केडिया, राखी झुनझुनवाला, नीलम डालमिया, नीतू झुनझुनवाला, सुनीता सराफ ने किया. मौके पर संयोजक रंजीत झुनझुनवाला, महासचिव संजय जैन, नवनीत सराफ, मदन अग्रवाल, अभिषेक डालमिया, अभिषेक बाजोरिया, आलोक सिंहानिया, लक्ष्मी नारायण डोकानिया आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement