भागलपुर : सावन की बेला आयी, करें श्री दादी जी का सिंधारा, श्री दादी जी अपने घर में आयीं, संग खुशियां अपार लायी… उक्त भजन गा कर कलाकार सौैरभ व आशीष ने हरियाली तीज पर रविवार को चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में आयोजित सिंधारा उत्सव को भक्तिमय कर दिया. महिलाओं ने गजरा उत्सव, चुनरी उत्सव,
मेहंदी उत्सव व शृंगार उत्सव मनाया. महिलाओं ने मां जगदंबा स्वरूपा का शृंगार चुनरी, चूड़ा, फूलों, फलों से किया. मीडिया प्रभारी चांद झुनझुनवाला ने बताया कि मां जगदंबा की झांकी प्रस्तुत किया. महिलाओं ने डांडिया किया, तो ओमप्रकाश कानोडिया व अन्य पुरुषों ने झांकी प्रस्तुत की. सिंधारा उत्सव में नि:शुल्क चटपटी चाट के स्टॉल सजाये गये. इसमें दादी भक्तों ने चटपटी चाट का आनंद लिया. इसमें ओमप्रकाश कानोडिया ने सिंधारा उत्सव में संयोजक अरुण झुनझुनवाला, अध्यक्ष शिव अग्रवाल, पवन खेतड़ीवाल, मंत्री ओम प्रकाश कानोडिया, महासचिव अनिल खेतान, डॉ मनीष जालान आदि का योगदान रहा.