28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामाद ने सास को किया घायल

हलगांव : अंतीचक थाना क्षेत्र के रमजानीपुर पहाडिया टोला में रविवार की सुबह करीब 10 बजे दामाद ने सास पर छबनी से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल महिला को उसके परिजन अनुमंडल अस्पताल कहलगांव लेकर आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. इधर आरोपित […]

हलगांव : अंतीचक थाना क्षेत्र के रमजानीपुर पहाडिया टोला में रविवार की सुबह करीब 10 बजे दामाद ने सास पर छबनी से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल महिला को उसके परिजन अनुमंडल अस्पताल कहलगांव लेकर आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. इधर आरोपित दामाद को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपित पहले भी केस में आरोपित है.

जानकारी के अनुसार पहाड़िया टोला के भुट्टो पहाडिया व उसकी पत्नी गुडिया देवी के बीच शनिवार की रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. रविवार की सूबह गुड़िया देवी गुस्से में आकर पास ही अपने देवर रंजीत पहाड़िया के घर चली गयी. इसी बीच गुड़िया की मां दुखनी देवी (60) दामाद के घर उसे समझाने आयी. दामाद भुट्टो गुस्से में आकर सास की ही पिटाई करने लगा. इस दौरान उसने घर में रखी छबनी से सास पर प्रहार करने लगा. इससे दुखनी देवी के सिर व कान लहूलुहान हो गये.
जान बचाने के लिए दुखनी देवी खेत की ओर भागी. जहा उसका पति शंकर पहाडिया खेत का रखवाली कर रहा था. तभी घटना की खबर पाकर आसपास के ग्रामीण भी जुट गये. सभी ने भुट्टो पहाड़िया को पकड़ कर उसे पेड़ से बांध दिया और वार्ड सदस्य को सूचना दी. सूचना मिलने पर अंतीचक पुलिस मौकै पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर ले गयी.परिजन व ग्रामीण घायल दुखनी देवी को अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां से डॉक्टर ने उसे मायागंज रेफर कर दिया.
गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में भरती
ग्रामीणों ने आरोपित दामाद को पकड़ कर पेड़ से बांधा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें