25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

250 अपार्टमेंट और भवनों के मालिकों को नोटिस देगा निगम

भागलपुर : बिना नगर निगम को जानकारी दिये और बिना नक्शा पास कराये ही निगम क्षेत्र में धड़ल्ले से बनाये गये व्यावसायिक अपार्टमेंट और आवासीय भवनों पर निगम कार्रवाई करेगा. निगम ने ऐसे 250 अपार्टमेंट और आवासीय भवनों को चिह्नित किया है और इनको नोेटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार तक नोटिस […]

भागलपुर : बिना नगर निगम को जानकारी दिये और बिना नक्शा पास कराये ही निगम क्षेत्र में धड़ल्ले से बनाये गये व्यावसायिक अपार्टमेंट और आवासीय भवनों पर निगम कार्रवाई करेगा. निगम ने ऐसे 250 अपार्टमेंट और आवासीय भवनों को चिह्नित किया है और इनको नोेटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार तक नोटिस तैयार हो जायेगा और मंगलवार से नोटिस भेजना शुरू हो जायेगा. निगम के तहसीलदारों को नोटिस भेजने की जिम्मेवारी दी जायेगी.

नोेटिस का तामिला करने के बाद 15 दिनों के अंदर उसका जवाब देना होगा. 15 दिन के भीतर जवाब नहीं मिलने पर निगम ऐसे अपार्टमेंट और आवासीय भवनों के मालिक के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

बिना निगम को सूचित िकये बना रखे हैं अपार्टमेंट व भवन
निगम को हो रहा लाखों रुपये का नुकसान
बिना निगम को जानकारी दिये शहर में बने अपार्टमेंट और आवासीय भवनों के कारण निगम को हर माह लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. इस तरह का निर्माण करनेवाले निगम को होल्डिंग टैक्स भी जमा नहीं कर रहे हैं. ऐसे भवनों को लेकर नगर आयुक्त ने निर्देश जारी किये थे और नोटिस भेजने की बात कही थी.
मानक के अनुसार नहीं बर रहे अपार्टमेंट
निगम क्षेत्र में बन रहे कई अपार्टमेेंट और आवासीय भवन मानक के अनुसार नहीं बन रहे हैं. कई अपार्टमेंट तो ऐसी तंग गलियों में बनाये गये है, जहां दमकल भी नहीं जा सकता है. वहां मोटरसाइकिल रखने की जगह नहीं है. इसके अलावा अन्य मानकों का भी पालन नहीं िकया जा रहा है. वहीं कई आवासीय भवनों की ऊंचाई भी मानक से बहुत अधिक है.
मंगलवार से भेजा जायेगा, 15 दिन में देना होगा जवाब, उसके बाद होगी कार्रवाई
होगी कड़ी कार्रवाई
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के िनर्देश पर मंगलवार को 10 अपार्टमेंट और 240 आवासीय भवनों के मालिक को नोटिस भेजा जायेगा. नोटिस सोमवार तक बन कर तैयार हो जायेगा. नोटिस के जवाब के लिए 15 दिनों का समय जायेगा. निर्धारित समय में जवाब नहीं दिया गया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें