23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह बाद भी पीजी सेमेस्टर टू का रिजल्ट नहीं

टीएमबीयू. रिजल्ट के लिए चक्कर लगा रहे छात्र भागलपुर : तिलकामांझी भागलुपर विवि में सत्र नियमित करने के लिए किये जा रहे दावा महज दिखावा बन कर रह गया है. तीन माह पहले पीजी सेमेस्टर टू की परीक्षा ली गयी थी. लेकिन अब तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया जा सका है. रिजल्ट की तैयारी को […]

टीएमबीयू. रिजल्ट के लिए चक्कर लगा रहे छात्र

भागलपुर : तिलकामांझी भागलुपर विवि में सत्र नियमित करने के लिए किये जा रहे दावा महज दिखावा बन कर रह गया है. तीन माह पहले पीजी सेमेस्टर टू की परीक्षा ली गयी थी. लेकिन अब तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया जा सका है. रिजल्ट की तैयारी को लेकर विवि में अब तक प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पायी है. सूत्रों के अनुसार कॉपी नंबर का कोडिंग आदि तक नहीं किया गया है. अभी भी कुछ विभागों से मार्क्स फाइल भेजे जा रहे हैं.
विवि के अधिकारी इसे लेकर कुछ बोलने से बच रहे हैं. रिजल्ट में लगभग एक महीना का समय लग सकता हैं.
एलएलएम रिजल्ट में देरी: एलएलएम परीक्षा होने से देा माह का समय बीत गया है. लेकिन रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया है. हालांकि परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि रिजल्ट तैयार है. कुछ प्रक्रिया बाकी है. उसे पूरा करने के बाद दो से तीन दिनों के अंदर रिजल्ट जारी किया जायेगा.
पार्ट टू का रिजल्ट अगस्त में आ सकता है
पार्ट टू के साइंस व आर्ट्स के 50 हजार छात्रों को रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. 60 में से 50 प्रतिशत कॉलेज ने ही अब तक प्रैक्टिकल का मार्क्स विवि को भेजा है. कॉलेज की लापरवाही से छात्रों की परेशानी बढ़ी है. प्रोक्टर प्रो योंगेद्र ने कहा कि जुलाई के अंत तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
छात्रों को नहीं मिल रहा होस्टल –
पीजी सेमेस्टर टू का रिजल्ट नहीं आने से छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. छात्रों का नामांकन होस्टल में नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर कुछ छात्र डीएसडब्ल्यू से मिलने के लिए पहुंचे थे. छात्रों ने बताया कि रिजल्ट नहीं आने से उन्हें छात्रावास में जगह नहीं मिल रही है. रिजल्ट आने के बाद ही छात्रावास के लिए उनलोगों का नामांकन हो पायेगा.
सारे रिजल्ट तैयारी को लेकर प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही रिजल्ट का प्रकाशन किया जायेगा. पीजी सेमेस्टर टू रिजल्ट के लिए प्रक्रिया शुरू करने के लिए फाइल कुलपति कार्यालय में बढ़ायी गयी है. जल्द ही रिजल्ट को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
डॉ पवन कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक
एमबीए का लटका है रिजल्ट
विवि को एमबीए की परीक्षा लेने से महीना हो गया है. लेकिन रिजल्ट नहीं आया है. इस बारे में विवि के अधिकारी कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं. एमबीए में लगभग 50 छात्रों का रिजल्ट आना है.
बीसीए टू के रिजल्ट में देरी
बीसीए टू की परीक्षा हुए दो माह से भी अधिक समय बीत गया है. रिजल्ट तैयारी को लेकर अब तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है. प्रोक्टर ने छात्रों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें