जांच के उपरांत टीम को आधे से भी अधिक शौचालय अर्द्धनिर्मित व गुणवत्ताविहनी मिले. बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन टीम के सदस्यों की सभी पंचायत के मुखिया के साथ शुक्रवार को ही प्रखंड के ट्राइसेम भवन मे बैठक करनी थी. जिला से आयी टीम को ट्राइसेम भवन के बाहर ही शौचालय निर्माण के बकाया भुगतान को लेकर दर्जनों मुखिय ने टीम के सदस्यों के साथ तीखी नोंकझोंक करते हुए उक्त बैठक का बहिष्कार कर दिया था.
Advertisement
सलेमपुर सैनी में बनाये गये शौचालय की जांच
कहलगांव: डीडीसी के निर्देश पर भागलपुर से आयी स्वच्छ भारत मिशन के टीम ने शुक्रवार को कहलगांव प्रखंड की सलेमपुर सैनी पंचायत में शौचालंय निर्माण की जांच की. टीम में मिशन के जिला कोऑर्डिनेटर विनोद कुमार सिंह व जेडएसबीपी रेणुका पटेल थीं. टीमने पंचायत में बने 240 शौचालयों की डोर-टू डोर जांच की. जांच के […]
कहलगांव: डीडीसी के निर्देश पर भागलपुर से आयी स्वच्छ भारत मिशन के टीम ने शुक्रवार को कहलगांव प्रखंड की सलेमपुर सैनी पंचायत में शौचालंय निर्माण की जांच की. टीम में मिशन के जिला कोऑर्डिनेटर विनोद कुमार सिंह व जेडएसबीपी रेणुका पटेल थीं. टीमने पंचायत में बने 240 शौचालयों की डोर-टू डोर जांच की.
मुखियाओं ने कहा, बीडीओ नहीं कर रहे भुगतान : मुखियाओं का आरोप था कि शौचालय निर्माण के बाद भी बीडीओ आरएल निगम द्वारा राशि का भुगतान नही किया जा रहा है. मुखिया की शिकायत की पुष्टि के लिए जांच टीम सलेमपुर सैनी पंचायत पहुंची. जाते-जाते जांच टीम ने कहलगांव के बीडीओ को निर्देश दिया की लक्षय प्राप्ति व गुणवत्ता की जांच के बाद ही बकाया राशि का भुगतान किया जाये..बीडीओ आरएल निगम ने बताया कि जांच टीम के निर्देश का पालन हर हाल में किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement