भागलपुर : बिहार प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षित पात्रता परीक्षा-2017 दोनों पालियों में 23 जुलाई को संचालित होगी. 18 परीक्षा केंद्रों पर 8989 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पहली पाली 10 से 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 4.30 बजे तक होगी. छह केंद्रों पर ही दोनों पालियों में परीक्षा होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. पांच सौ छात्रों पर एक वीडियोग्राफर तैनात होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर बायोमीट्रिक मशीन से अभ्यर्थियों की उपस्थिति ली जायेगी.
Advertisement
बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी, हर केंद्र पर सीसीटीवी
भागलपुर : बिहार प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षित पात्रता परीक्षा-2017 दोनों पालियों में 23 जुलाई को संचालित होगी. 18 परीक्षा केंद्रों पर 8989 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पहली पाली 10 से 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 4.30 बजे तक होगी. छह केंद्रों पर ही दोनों पालियों में परीक्षा होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी […]
25 अभ्यर्थियों पर एक वीक्षक
25 अभ्यर्थियों पर एक वीक्षक और चार वीक्षकों पर एक रिलीवर होगा. प्रत्येक कक्ष में दो वीक्षक अवश्य रहेंगे. माध्यमिक व प्लस टू विद्यालयों के शिक्षकों को वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया जायेगा.
ली जायेगी तलाशी : अभ्यर्थियों की तलाशी ली जायेगी. इसके लिए केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस बल की मदद लेंगे. महिला पुलिस की भी तैनाती रहेगी.
कदाचार मुक्त होगी परीक्षा : डीइओ चंद्रमोहन मिश्र ने केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी 18 केंद्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त होगी.
परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी
जिला स्कूल 950
एसएम बालिका मिरजानहाट 950
गवर्मेंट गर्ल्स स्कूल 800
मोक्षदा गर्ल्स स्कूल 800
झुनझुनवाला हाई स्कूल 800
सीसी बालिका हाई स्कूल 400
आरएल नेपानी सरस्वती विद्या मंदिर 300
आनंदराम ढंढनियां सरस्वती विद्या मंदिर 500
उर्दू बालिका हाई स्कूल आशानंदपुर 500
सीएमएस हाई स्कूल 300
टीएनबी कॉलेजिएट इंटर स्कूल 300
मारवाड़ी पाठशाला 500
नवस्थापित जिला स्कूल 200
दुर्गाचरण हाई स्कूल 200
मुसलिम हाई स्कूल 500
गुरुकुल हाई स्कूल 200
मिरजान हाट हाई स्कूल 239
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement