25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी के लिए अपराधियों ने की गोलीबारी

खरीक: खरीक थाना क्षेत्र के सिहकुंड में जल संसाधन विभाग द्वारा कराये जा रहे फ्लड फाइटिंग (बाढ़ संघर्षात्मक) व कटाव निरोधी कार्य पर अपराधियों की गिद्ध नजर है. रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने गुरुवार को जमकर गोलीबारी की. उस समय विभाग के कनीय अभियंता सुमन कुमार मजदूरों के साथ कटाव स्थल पर फ्लड […]

खरीक: खरीक थाना क्षेत्र के सिहकुंड में जल संसाधन विभाग द्वारा कराये जा रहे फ्लड फाइटिंग (बाढ़ संघर्षात्मक) व कटाव निरोधी कार्य पर अपराधियों की गिद्ध नजर है. रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने गुरुवार को जमकर गोलीबारी की. उस समय विभाग के कनीय अभियंता सुमन कुमार मजदूरों के साथ कटाव स्थल पर फ्लड फाइटिंग का काम करा रहे थे. आठ की संख्या में अपराधी नाव से सिहकुंड घाट के समीप उतरे. सभी अपराधी राइफल, बंदूक, मास्क्ैट, कट्टा व हथियारों से लैस थे. कार्यस्थल पर आते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. तकरीबन आठ राउंड गोलियां चलायीं. कार्यस्थल पर भगदड़ मच गयी. मजदूर इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोग दुबक गये. कोई मिट्टी के ढेर की आड़ में छुप गये. इस घटना से सिहकुंड में हो रहे कटाव विरोधी कार्य पर फिलहाल ग्रहण लग गया है.
अगले आदेश तक काम पर रोक : कार्यस्थल पर प्रतिनियुक्ति जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता सुमन कुमार का कहना है गुरुवार को दिन के 11 बजे से कार्यस्थल पर ही था. उसी समय नाव से आठ अपराधी हथियार से लैस होकर आये और अंधाधुंध गोली चलाने लगे.
अपराधी बिना रंगदारी लिये काम नहीं कराने की धमकी दे रहे हैं. सिहकुंड फ्लड फाइटिंग कार्य अगले आदेश तक रोक दिया गया है.
लंबा इंतजार के बाद शुरू हुआ था काम : लंबे समय से इंतजार के बाद सिहकुंड में कटाव रोकने के लिए बचाव कार्य शुरू किया गया था. लेकिन, अपराधियों के खौफ से यहां काम रुक गया है.
कहते हैं विभाग के कार्यपालक अभियंता : जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने कहा अपराधियों ने भय का माहौल बनाने के लिए गोलीबारी की है. मजदूर और इंजीनियर स्थल छोड़कर भाग गये हैं. फिलहाल वहां कटाव निरोधी व फ्लड फाइटिंग कार्य रोक दिया गया है. अब पुलिस ही चाहे तो काम शुरू हो सकता है.वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचना दी गयी है.
कहते हैं थानाध्यक्ष : खरीक के थानाध्यक्ष सुदीन राम ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन वहां से अब तक इस संदर्भ में कोई आवेदन नहीं मिला है. अभियंता आवेदन दें, तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें