24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्ट्री बाद भूले दस्तावेज, 138 को नोटिस

भागलपुर: निबंधन विभाग ने रजिस्ट्री कराने के बाद दस्तावेज लेना भूलने वाले 138 लोगों को नोटिस जारी किया है. वर्ष 2013 से तमाम लोगों का दस्तावेज रजिस्टर्ड होकर रखा है. तीन वर्षों तक दस्तावेज की सुध जमीन के क्रेता व विक्रेता ने नहीं ली. विभाग ने नोटिस में 15 दिनों का समय दिया है. इस […]

भागलपुर: निबंधन विभाग ने रजिस्ट्री कराने के बाद दस्तावेज लेना भूलने वाले 138 लोगों को नोटिस जारी किया है. वर्ष 2013 से तमाम लोगों का दस्तावेज रजिस्टर्ड होकर रखा है. तीन वर्षों तक दस्तावेज की सुध जमीन के क्रेता व विक्रेता ने नहीं ली. विभाग ने नोटिस में 15 दिनों का समय दिया है. इस दौरान दस्तावेज को नष्ट करने की तैयारी चल रही है. अवर निबंधक सत्य नारायण चौधरी ने कहा कि भागलपुर, कहलगांव व बिहपुर निबंधन कार्यालय में वर्ष 2013 के 138 दस्तावेज हैं. इनमें भागलपुर में 110, कहलगांव में 23 और बिहपुर निबंधन विभाग में पांच दस्तावेज हैं.
इन दस्तावेज के निबंधन कराने वाले नोटिस अवधि में नहीं आये तो दस्तावेज जलाने का प्रस्ताव मुख्यालय के पास भेजा जायेगा. वहां से अनुमति मिलने पर उन दस्तावेज को जला देंगे. उन्होंने कहा कि तीन वर्ष से अधिक निबंधित दस्तावेज को विभाग नहीं रख सकता है, उसे नष्ट करना होता है. नष्ट करने के बाद दस्तावेज के नकल आवेदन पर उसकी स्कैन छाया प्रति आवेदक को मिल सकती है.
क्या हो सकता है तीन वर्ष दस्तावेज नहीं लेने का कारण
जानकार की मानें तो दस्तावेज के निबंधन के बाद उसके नहीं लेने का पहला कारण क्रेता के पास उसकी रसीद का नहीं होना है. इसके अलावा दस्तावेज मामले में दावेदार के किसी कारण से शहर से बाहर होने, मौत हो जाने का भी होता है. इस कारण दावेदार अपने कागजात लेने विभाग में नहीं आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें