24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानों में सड़ रही गाड़ियों का मुद्दा संसद में गूंजा

भागलपुर: कानूनी प्रक्रिया में थानों में खड़े-खड़े सड़ रहे वाहनों को राष्ट्रीय क्षति करार देते हुए राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने इस मुद्दे को राज्य सभा में उठाया. राज्य सभा में स्पेशन मेंशन ऑवर के तहत इस मुद्दे को उठाते हुए एमपी कहकशां परवीन ने कहा कि पूरे देश के किसी भी थाने का […]

भागलपुर: कानूनी प्रक्रिया में थानों में खड़े-खड़े सड़ रहे वाहनों को राष्ट्रीय क्षति करार देते हुए राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने इस मुद्दे को राज्य सभा में उठाया. राज्य सभा में स्पेशन मेंशन ऑवर के तहत इस मुद्दे को उठाते हुए एमपी कहकशां परवीन ने कहा कि पूरे देश के किसी भी थाने का अवलोकन यदि किया जाये तो पाया जायेगा कि यहां पर बड़ी संख्या में वाहन खड़े-खड़े सड़ रहे हैं. विभिन्न कारण जैसे दुर्घटना, डॉक्यूमेंट न होने के कारण ये वाहन पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं.

बाद में लंबी कानूनी प्रक्रिया के कारण इनके मालिक अपने वाहनों को मुक्त नहीं करा पाते हैं. जो सक्षम होते हैं वे नये वाहन खरीद लेते हैं. कालांतर में ये गाड़ियां थाने में खड़ी-खड़ी सड़ने लगती हैं. इससे बहुत बड़ी राष्ट्रीय क्षति हो रही है. इसे किसी भी कारण में यहां पर रखा गया हो, लेकिन नुकसान तो नुकसान ही है.

ऐसे में अब ऐसा कानून बनाये जाने की जरूरत है जिससे कि इस राष्ट्रीय क्षति को रोका जा सके. अगर किसी वाहन स्वामी द्वारा निर्धारित समय के अंदर नहीं छुड़ाया जाता है तो उसे नीलाम अथवा रिसाइकिल करने का अधिकार सरकार को मिल जाये. साथ ही कानूनी प्रक्रिया को भी सरल बनाये जाने की जरूरत है. यह जानकारी सांसद प्रवक्ता राकेश कुमार ओझा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें