24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर दोस्ती की, अब ब्लैकमेल करता है

भागलपुर : जोगसर के चण्डी प्रसाद लेन की रहने वाली महिला दीपमाला देवी ने रेंज डीआइजी विकास वैभव से मिलकर गुड़हट्टा चौक के पास अर्चना होटल चलाने वाले चंदन कुमार दास उर्फ विशाल सक्सेना नाम के लड़के पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया. बुधवार को डीआइजी से शिकायत करने पहुंची महिला ने अपने अावेदन में […]

भागलपुर : जोगसर के चण्डी प्रसाद लेन की रहने वाली महिला दीपमाला देवी ने रेंज डीआइजी विकास वैभव से मिलकर गुड़हट्टा चौक के पास अर्चना होटल चलाने वाले चंदन कुमार दास उर्फ विशाल सक्सेना नाम के लड़के पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया. बुधवार को डीआइजी से शिकायत करने पहुंची महिला ने अपने अावेदन में लिखा है कि चंदन ने उससे फेसबुक से जुड़ा.

चंदन उसके शाहजंगी स्थित मोबाइल एसेसरीज की दुकान पर आने लगा और महिला को पढ़ी लिखी कह कर उसे नौकरी दिलाने का प्रलोभन देने लगा. उसके बाद वह महिला के नजदीक आया और उसकी एवं उसके बच्चों की फोटो खींच कर रख लिया. उसके बाद उन फोटो को हवाला देकर वह उसे मिलने के लिए होटल तक बुलाने लगा. जब महिला ने उसकी बात मानने से इनकार करना शुरू किया तो उसने महिला को धमकी दी कि वह उसके पति और बच्चों को मार देगा. डर की वजह से महिला ने शाहजंगी स्थित दुकान बंद कर दिया पर उसने उसका पीछा नहीं छोड़ा. महिला के नंबर पर अक्सर वह मैसेज भी भेजता रहता है. डीआइजी ने हबीबपुर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.

बांका का रहने वाला युवक ट्रेन से लापता
परबत्ती के नया टोला के रहने वाले हिटलर शर्मा ने बुधवार को रेंज डीआइजी से मुलाकात की, उसने अपने भाई जर्मन शर्मा के विक्रमशिला ट्रेन से लापता होने को लेकर आवेदन दिया. हिटलर का कहनाहै कि उसका भाई 18 मार्च को दिल्ली जा रहा था. टुण्डला स्टेशन से आगे बढ़ने पर वह बाथरूम गया और उसके बाद से लापता हो गया. हिटलर का कहना है कि उसने आनंद विहार रेलवे थाना में मामला दर्ज कराया है. उसका कहना है कि उसके भाई का मोबाइल रात में कुछ देर के लिए आॅन होता है पर बात नहीं हो पा रही. डीआइजी ने बांका एसपी से जांच के लिए लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें