भागलपुर: बैंक का राष्ट्रीयकरण दिवस पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से बुधवार को राधा रानी सिन्हा रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक आंचलिक कार्यालय में बैंक विरोधी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया.
संयोजक अरविंद कुमार रामा ने जनविरोधी बैंकिंग सुधार पर रोक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करने, बैंकों के विलय योजना पर रोक, कॉरपोरेट ऋण को बट्टे खाते में नहीं देकर उसकी वसूली करने, संसदीय समिति के सुझाव के आधार पर ऋण वसूली, नोटबंदी में बैंकों द्वारा किये गये खर्च को वापस देने, सभी बैंक में कर्मचारी-अधिकारी निदेशक की नियुक्ति आदि की मांग की गयी.
इस दौरान बताया कि मांगों को लेकर 22 अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल, 15 सितंबर को संसद का घेराव कार्यक्रम है. प्रदर्शन में जिला सचिव प्रशांत मिश्र, संजय लाठ, एपी सिंह, शैलेंद्र कुमार, नीरज, जीतन, गौरव, अमिता, रीतू, प्रदीप, मुन्ना, नम्रता, विभाष, उमेश चौधरी, ज्योतिष, मंतोष, विसंभर, सर्वजीत, सिकंदर आदि शामिल थे.