Advertisement
न शिक्षक न छात्र, 10 दिन बाद खुलेगा ट्रिपल आइटी
भागलपुर: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) के एक अगस्त से शुरू होने की घोषणा पूर्व में की जा चुकी है. जुलाई से एकेडमिक सत्र आरंभ होने की सूचना ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने जारी कर दी है. लेकिन धरातल पर स्थिति यह है कि यहां न तो […]
भागलपुर: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) के एक अगस्त से शुरू होने की घोषणा पूर्व में की जा चुकी है. जुलाई से एकेडमिक सत्र आरंभ होने की सूचना ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने जारी कर दी है. लेकिन धरातल पर स्थिति यह है कि यहां न तो अभी तक किसी शिक्षक ने योगदान दिया है और न ही छात्र का पता है. दूसरी ओर भागलपुर ट्रिपल आइटी में नामांकन के लिए छठे राउंड का कट ऑफ लिस्ट जारी हो चुका है.
गुवाहाटी से हो रही मॉनिटरिंग
भागलपुर ट्रिपल आइटी का डायरेक्टर डॉ पिनाकेश्वर महंता को बनाया गया है. वे यहां आकर स्थिति का जायजा ले चुके हैं. मॉनिटरिंग का काम आइआइटी गुवाहाटी से हो रहा है.
पढ़ाई शुरू होने में हो सकता है विलंब: इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा तात्कालिक व्यवस्था के तहत दिये गये भवन तैयार किये जा रहे हैं. लेकिन अभी तक शिक्षकों के योगदान नहीं देने व कार्यालय व्यवस्था शुरू नहीं होने से इस बात पर संदेह हो रहा है कि समय पर पढ़ाई शुरू हो जायेगी.
दो कोर्स की शुरू होगी पढ़ाई: भागलपुर ट्रिपल आइटी में दो कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी. इसमें पहला इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (इसीइ) व कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसइ) शामिल है. दोनों कोर्स में 60-60 सीटें हैं और ये चारवर्षीय कोर्स हैं.
विभिन्न कोटों में उपलब्ध सीटें
कोटि सीएसइ इसीइ
ओपेन 29 29
ओपेन पीडब्ल्यूडी 1 1
एससी 9 9
एससी पीडब्ल्यूडी 0 0
एसटी 5 5
एसटी पीडब्ल्यूडी 0 0
ओबीसी एनसीएल 15 15
ओबीसी एनसीएल पीडब्ल्यूडी 1 1
कुल 60 60
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement