Advertisement
पीजी रसायन विभाग से नौ संविदाकर्मी सेवामुक्त
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी रसायन विभाग में बिना विवि को सूचना दिये बैक डोर से नौ लोगों को रखने जाने पर कुलपति ने संबंधित प्रशाखा पदाधिकारी को जम कर फटकार लगायी है. दोबारा इस प्रकार की गलती नहीं करने के लिए सख्त हिदायत दी है. गड़बड़ी के लिए एसओ पर कभी भी विवि […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी रसायन विभाग में बिना विवि को सूचना दिये बैक डोर से नौ लोगों को रखने जाने पर कुलपति ने संबंधित प्रशाखा पदाधिकारी को जम कर फटकार लगायी है. दोबारा इस प्रकार की गलती नहीं करने के लिए सख्त हिदायत दी है. गड़बड़ी के लिए एसओ पर कभी भी विवि प्रशासन बड़ी कार्रवाई कर सकता है. कुलपति प्रो नलिनीकांत झा ने तत्काल प्रभाव से नौ लोगों की संविदा रद्द कर दी है. बुधवार को कुलपति कार्यालय में एक आपात बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो राम यतन प्रसाद सहित विवि के सभी अधिकारी शामिल हुए. बैठक में 15 बिंदुओं पर चर्चा हुई.
कुछ मामलों पर निर्णय लिये गये. विवि सूत्रों के अनुसार बिना विज्ञापन व इंटरव्यू के नौ लोगों को पीजी रसायन विभाग में संविदा पर बहाल किया गया था. मामला प्रकाश में आने के बाद विवि में जारों की चर्चा थी. सिंडिकेट बैठक में सदस्य ने विवि पर आरोप लगाया था कि बिना नियम कानून के ही विवि ने पीजी, कॉलेजों व विवि में 28 लोगों को अवैध रूप से संविदा पर बहाल किया था. इस पर सिंडिकेट सदस्य ने विरोध दर्ज कराया था. विवि से मांग की थी कि उनलोगों का विवि अविलंब संविदा रद्द करें. विवि पीआरओ डॉ रवींद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीजी रसायन विभाग के नौ लोगों का विवि ने संविदा रद्द किया है. गलती करने के लिए संबंधित प्रशाखा पदाधिकारी को कुलपति ने फटकार लगायी है. दोबारा इस तरह की गलती करने से मना किया.
पेंशन फाइल रोकने वाले कर्मचारी पर होगी कार्रवाई
टीएमबीयू के पीआरओ डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि पेंशन से जुड़ी फाइल को राेकने पर संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पेंशन कार्यालय कर्मियों से कहा कि पेंशन प्रक्रिया को सरल व आसान बनाये. सेवानिवृत हो चुके शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को पेंशन लाभ के लिए दौड़ाये नहीं. कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी अजय सिंह ने पेंशन से जुड़ी फाइल की रिपोर्ट कुलपति को सौंपा है. इसमें पेंशन से जुड़ी बड़ी संख्या में फाइल का निष्पादन नहीं किया गया है. पैसे कमाने के लिए फाइल को दबा कर कार्यालय में रखा जाता है. कुलपति ने पेंशन शाखा के कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्त होनेवाले शिक्षक व कर्मचारियों की फाइल में जो कमियां व कागजात नहीं रहते हैं. सेवाकाल के दौरान ही उनलोगों से सारे कागजात मांगे. उनकी फाइल को ठीक करें, ताकि पेंशन लेने के समय उनलोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. कुलपति ने टीएनबी कॉलेज से सेवानिवृत्त इंद्रकांत झा की पेंशन फिक्स करने की फाइल शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement