सीए फाइनल परीक्षा में छात्रा खुशबू माहेश्वरी, चेरी कोटरीवाल, मयंक भारती ने बढ़िया अंक प्राप्त किया है. संस्था के संचालक सुमित जिलोका ने बताया कि 15 छात्र-छात्रों को परीक्षा में सफलता मिली है.
इसमें नेहा शर्मा, रवि गाेयल, सिमरन, मोहित कानोडिया, शशांक अग्रवाल, उत्कर्ष आनंद, सत्यम अग्रवाल, विवेक आनंद, खुशी कुमारी, अनीषा शुक्ला, श्रेया सर्राफ, श्रेयांश अग्रवाल, रोहित झुनझुनवाला व पीयूष शर्मा हैं. जिलोका परिवार ने सफल छात्रों को बधाई दी है.