19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैलख स्टेशन पर हंगामा, रोकी ट्रेन

सबौर : थाना क्षेत्र के लैलख स्टेशन पर साहिबगंज से आ रही लोकल ट्रेन में मंगलवार को तकरीबन 9 बजे एक स्थानीय महिला ट्रेन ने चढ़ने का प्रयास किया लेकिन भीड़ की वजह से महिला गिर गयी. उसके गुस्साये परिजनों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. ट्रेन में पीरपैंती, मथुरापुर, कहलगांव, एकचारी, घोघा आदि स्थानों के […]

सबौर : थाना क्षेत्र के लैलख स्टेशन पर साहिबगंज से आ रही लोकल ट्रेन में मंगलवार को तकरीबन 9 बजे एक स्थानीय महिला ट्रेन ने चढ़ने का प्रयास किया लेकिन भीड़ की वजह से महिला गिर गयी. उसके गुस्साये परिजनों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. ट्रेन में पीरपैंती, मथुरापुर, कहलगांव, एकचारी, घोघा आदि स्थानों के एबीवीपी कार्यकर्ता भागलपुर विश्वविद्यालय की रैली में शामिल होने जा रहे थे.

महिला के बेटा द्वारा फेंका गया पत्थर उसी में से एक छात्र को लग गया. इसके बाद स्थानीय लोग और एबीवीपी के कार्यकर्ता के बीच विवाद व हंगामा बढ़ गया. हंगामा इतना बढ़ा कि ट्रेन के आगे में छात्र खड़े हो गये. ट्रेन खड़ी रही. मुखिया व स्थानीय लोगों का कहना था कि छात्र ही उग्र थे और किसी को ट्रेन में चढ़ने ही नहीं दे रहे थे साथ ही स्थानीय लोगों के साथ उलझ रहे थे. छात्रों का कहना था कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत उन्हें रोका जा रहा था.

पुलिस ने मामला शांत कराया : स्थानीय लोग और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा के बाद धक्का मुक्की होने लगी. रेलवे द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. फिर सबौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कमान संभाली. लोगों को समझाया. थोड़ी सख्ती की तब जाकर मामला शांत हुआ. उसके बाद ट्रेन वहां से रवाना हुई. स्टेशन कर्मियों ने दो घायल छात्र ललन कुमार पासवान एवं जर्मन कुमार पासवान का इलाज स्टेशन में लाकर कराया गया. हालांकि छात्रों ने साहिबगंज जमालपुर अप 53431 ट्रेन को रोक कर रखा.
भागलपुर सहित कई स्टेशनों पर रुकी रही ट्रेन : लैलख में ट्रेन रोके जाने के बाद मालदा से सुबह 9:45 बजे भागलपुर स्टेशनआने वाली मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस 50 मिनट तक रुकी रही. यह ट्रेन 10:40 बजे भागलपुर स्टेशन से रवाना हुई. अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें