Advertisement
अशांत होने से बचा शहर
भागलपुर : शहर में अमन शांति के माहौल को बिगाड़ने की एक और कोशिश नाकाम कर दी गयी है. सोमवार की सुबह इशाकचक 12 नंबर गुमटी लालूचक के पास स्थित एक धार्मिक स्थल परिसर में आपत्तिजनक सामान पाये जाने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. गुस्साये लोगों ने बीच सड़क […]
भागलपुर : शहर में अमन शांति के माहौल को बिगाड़ने की एक और कोशिश नाकाम कर दी गयी है. सोमवार की सुबह इशाकचक 12 नंबर गुमटी लालूचक के पास स्थित एक धार्मिक स्थल परिसर में आपत्तिजनक सामान पाये जाने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. गुस्साये लोगों ने बीच सड़क पर लकड़ी और टायर रख कर आग लगा दी और जाम कर दिया. कुछ लोग रेल पटरी पर बैठ कर रेल सेवा को भी प्रभावित करने की कोशिश करने लगे जिन्हें रोका गया. हंगामा की सूचना मिलने पर इशाकचक के अलावा कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. सदर एसडीएम और सिटी डीएसपी भी वहां पहुंचे.
स्थानीय बुद्धिजीवियों और शांति समिति के सदस्यों ने लोगों को समझाया और मामला शांत कराने में अहम भूमिका निभायी. घटना को लेकर लोदीपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. धार्मिक स्थल पर मिले आपत्तिजनक वस्तु को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा.
सुबह नजर पड़ते ही हंगामा शुरू हो गया
स्थानीय लाेगों ने बताया कि आपत्तिजनक सामान रविवार की रात में ही किसी ने धर्मस्थल परिसर में फेंक दिया था. सोमवार की सुबह परिसर में आपत्तिजनक सामान देखते ही हंगामा शुरू हो गया और काफी संख्या में लोग जमा हो गये. शुरू में ऐसा माहौल बन गया कि जो भी उन लोगों को समझाने की कोशिश करता उनसे वे भिड़ जाते. इशाकचक इंस्पेक्टर रामएकबाल यादव घटनास्थल पर पहुंचे. उनके साथ गये जेल वाच पदाधिकारी मनोज वर्मा ने आपत्तिजनक सामान को वहां से हटाया. उसके बाद तिलकामांझी, कोतवाली और माेजाहिदपुर थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी.
चालक को लोगों ने खदेड़ दिया, वाहन की चाबी ले ली
आक्रोशित लोगों ने इशाकचक थाने की गाड़ी के चालक को खदेड़ दिया. चालक के वहां से भागते ही लोगों ने वाहन की चाबी अपने पास ले ली. बुद्धिजीवियों ने युवकों को समझाया और वाहन की चाबी वापस देने की अपील की. कई घंटे बाद वाहन की चाबी युवकों ने पुलिस को सौंपी उसके बाद थाना के वाहन को वहां से निकाला जा सका.
हंगामा की जरूरत नहीं, जिसने ऐसा किया उसे भुगतना होगा
हंगामा कर रहे युवकों को स्थानीय बुजुर्ग और बुद्धिजीवी समझाने की कोशिश करते रहे. लोग उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहे थे कि धार्मिक स्थल परिसर में आपत्तिजनक सामान रखने की बात पर हंगामा करने की जरूरत नहीं है. जिसने भी ऐसा गलत काम किया है उसे ऊपर वाला खुद सबक सिखा देगा. काफी मशक्कत के बाद वे युवकों को समझाने में सफल हो सके.
आज अनुमंडल स्तर पर होगी शांति समिति की बैठक
सोमवार को थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक के बाद मंगलवार को अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा. इस बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा होगी और जिस पर काम करने की जरूरत होगी उसके बारे में प्रशासनिक और पुलिस के वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा. अगर जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में जिला स्तर पर भी शांति समिति की बैठक हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement