परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी. एमसीए सेमेस्टर दो व पांच का परीक्षा फॉर्म 17 से 19 जुलाई तक भरा जायेगा. विलंब शुल्क के साथ 20 से 21 जुलाई तक फॉर्म जमा लिये जायेंगे. सेमेस्टर चार के लिए एक से दो अगस्त तक फॉर्म जमा लिया जायेगा. तीन से चार अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा होंगे. परीक्षा समाप्त होने के बाद ही प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित होगी. छात्र अधिक जानकारी के अपने विभाग से संपर्क कर सकते हैं. परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है.
Advertisement
एमसीए सेमेस्टर दो, चार व पांच की परीक्षा 26 से
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने एमसीए परीक्षा कार्यक्रम सोमवार को घोषित कर दिया. परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होगी. एमसीए सत्र 2016-19 सेमेस्टर टू, सेमेस्टर पांच सत्र 2014-17 व सेमेस्टर चार सत्र 2015-18 की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि पीजी कॉमर्स विभाग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने एमसीए परीक्षा कार्यक्रम सोमवार को घोषित कर दिया. परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होगी. एमसीए सत्र 2016-19 सेमेस्टर टू, सेमेस्टर पांच सत्र 2014-17 व सेमेस्टर चार सत्र 2015-18 की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि पीजी कॉमर्स विभाग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
विवि ने घोषित कर दिया एमसीए परीक्षा कार्यक्रम
तिथि पेपर संख्या
26 जुलाई सीएस-21
27 जुलाई सीएस-51
29 जुलाई सीएस-22
31 जुलाई सीएस-52
01 अगस्त सीएस-23
03 अगस्त सीएस-53
05 अगस्त सीएस-24
08 अगस्त सीएस-54
11 अगस्त सीएस-55
17 अगस्त सीएस-41
21 अगस्त सीएस-42
24 अगस्त सीएस-43
28 अगस्त सीएस-44
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement