24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकई के बोरे पर मिले खून के निशान

नारायणपुर. पुलिस अनुसंधान में दोनों बच्चों की हत्या का रहस्य खुलने लगा है. बजरंगबली मंदिर के पास ही मंदिर परिसर और रोड में सटाकर गांव के ही भवेश शर्मा ने लगभग 200 बोरा मकई रखा है. मृतक युवराज के पिता का नाम भी भवेश शर्मा ही है. दोनों भवेश शर्मा रायपुर गांव के ही है. […]

नारायणपुर. पुलिस अनुसंधान में दोनों बच्चों की हत्या का रहस्य खुलने लगा है. बजरंगबली मंदिर के पास ही मंदिर परिसर और रोड में सटाकर गांव के ही भवेश शर्मा ने लगभग 200 बोरा मकई रखा है. मृतक युवराज के पिता का नाम भी भवेश शर्मा ही है. दोनों भवेश शर्मा रायपुर गांव के ही है. मकई के बोरे की छानबीन में पाया गया है कि कुछ बालों पर खून के निशान हैं.

हालांकि रात होने की वजह से पुलिस अनुसंधान कठिनाई आ रही है. पुलिस का कहना है कि सुबह दिन के उजाले में एक बार बोरे की फिर से जांच की जायेगी. अगर खून हुआ तो उसे फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा जायेगा. दोनों बच्चे बोरे के पास ही खेल रहे थे और बोरा गिरने से दोनों उसके नीचे दब गये और दोनों की मौत हो गयी. दूसरी तरफ दोनों मृतकों के चेहरों पर जख्म और खून के निशान स्पष्ट प्रतीत होते हैं. ग्रामीण कर रहे हैं कि बोरे के नीचे दबने से खून नहीं निकल सकता है.

ग्रामीण अंदाजा लगा रहे हैं कि हो सकता है दोनों बच्चों पर बोरा गिर गया हो और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये हो, लेकिन इसके बाद जरूर ही हत्यारों ने दोनों की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया होगा. ग्रामीण यह भी अंदाजा लगा रहे हैं कि बोरा दोनों बच्चों पर गिरने के बाद बोरे के मालिक व उनके परिजन इस बात से भयभीत हो गये होंगे कि अब दोनों बच्चे के घायल होने का आरोप उन लोगों के ऊपर लगेगा और उन्हें कोर्ट कचहरी थाना पुलिस का चक्कर लग जायेगा. इस तरह से वह लोग एक घृणित कदम उठाने को तैयार हो गये होंगे और दोनों बच्चों की हत्या कर उसे छुपा देने का निर्णय ले लिया होगा. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

आठ लोग नामजद
बालक युवराज के पिता भवेश शर्मा के बयान पर गांव के ही भवेश शर्मा, शंकर शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, प्रमोद शर्मा, जुलो शर्मा, श्रवण शर्मा समेत आठ लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुए प्रमोद शर्मा के पुत्र आशीष शर्मा को हिरासत में ले लिया है. दूसरी तरफ चौक के दुकानदार मंगलदास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दोनों से नवगछिया पुलिस के वरीय पदाधिकारी सघन पूछताछ कर रहे हैं. संभावित ठिकानों पर पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें