24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी में 25वां मेडिकॉन सम्मेलन शुरू

कहलगांव: कहलगांव एनटीपीसी स्थित अंग भवन में दो दिवसीय 17-18 जुलाई 25 वीं मेडिकॉन का शुभारंभ एनटीपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) गुरदीप सिंह, रीजनल एग्ज्यूकेटिव डायरेक्टर (पूर्वी -1) के एस गरव्याल, चीफ मेडिकल अफसर(केंद्रीय कार्यालय) राजीव गोयल, जीजीएम(कहलगांव) राकेश सैमुएल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके श्रीवास्तव(जीवन ज्योति अस्पताल) द्धारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित […]

कहलगांव: कहलगांव एनटीपीसी स्थित अंग भवन में दो दिवसीय 17-18 जुलाई 25 वीं मेडिकॉन का शुभारंभ एनटीपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) गुरदीप सिंह, रीजनल एग्ज्यूकेटिव डायरेक्टर (पूर्वी -1) के एस गरव्याल, चीफ मेडिकल अफसर(केंद्रीय कार्यालय) राजीव गोयल, जीजीएम(कहलगांव) राकेश सैमुएल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके श्रीवास्तव(जीवन ज्योति अस्पताल) द्धारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

रजत जयंती मेडिकॉन के वैज्ञानिक सत्र में एनटीपीसी के विभिन्न 45 स्टेशन से आये करीब 50 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया.सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह ने कहा कि कहलगांव में आयोजित 25 वें मेडिकॉन सम्मेलन में शामिल होकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इसका उद्देश्य परियोजना में सेवारत कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करना व निकटवर्ती गांवों के सूदुर ग्रामीणों के बीच उत्कृष्ट मेडिकल सुविधा मुहैया कराना है.एनटीपीसी के अस्पतालों द्वारा किये गये मेडिकल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य इस सम्मेलन में साझा किया जा रहा है.

सम्मेलन में अतिथि वक्ता के रूप में डाॅ महेश कुमार गोयनका (अपोलो हास्पीटल,कोलकाता) डाॅ धिमान कहाली, (बीएम बिड़ला अस्पताल) डाॅ प्रसाद कृष्णण, (पीयरलेस अस्पताल) डाॅ सुष्मिता रॉय चौधरी,( अपोलो अस्पताल) दारा मेडिकल शोधो पर अपना-अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया. मानसरोवर अतिथिगृह में सीएमडी द्वारा पौधरोपण के बाद द्वितीय सोमवारी पर दीप्तिनगर के शिव शिवामंदिर में रूद्राभिषेक में भाग लिया. जीवन ज्योति अस्पताल का भ्रमण कर परियोजना के निकटवर्ती बधिर मरीजों के बीच हेयरिंग एड, बच्चों के बीच बेबी कीट व मरीजों को फल प्रदान किये. मौके पर केंद्रीय आफिस के उच्चाधिकारी के अलावा एम सरकार(जीएम ओएंडएम) एसएम झा जीएम, (एफ एम) सीके कुशारी, जीएम (मेनटेनेंस) नीरज कपूर( जीएम, आपरेशन) प्रभात राम ,एजीएम, एजीएम, वत्ति व लेखा, सहित बडी संख्या मे विभाध्यक्ष व अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डाॅ निरूपमा श्रीवास्तव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें