19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा बटेश के गीतों पर झूमे भक्त

कहलगांव : सावन की दूसरी सोमवारी की पूर्व संध्या पर उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित बाबा बटेश्वर स्थान पर चल रहे बाबा बटेश्वरनाथ महोत्सव 2017 के मंच पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहलगांव भागलपुर तथा पीरपैंती क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों ने बाबा बटेश्वर […]

कहलगांव : सावन की दूसरी सोमवारी की पूर्व संध्या पर उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित बाबा बटेश्वर स्थान पर चल रहे बाबा बटेश्वरनाथ महोत्सव 2017 के मंच पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहलगांव भागलपुर तथा पीरपैंती क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों ने बाबा बटेश्वर को समर्पित गीत गाये.

एलबम कलाकार अंजली सिंह, कहलगांव के प्रसिद्ध तबलावादक चंदननाथ चौधरी, गायक बासुकी यादव, नरेश कुमार राय, पंकज कुमार, संजय कुमार, रोही निक्की, भागलपुर के विष्णु अग्रवाल रौशन भारद्वाज सहित अन्य कलाकारों ने बाबा बटेश के सम्मान में प्रस्तुति दी. भजनों पर भक्त खूब झूमे. इस अवसर पर मंच से उपस्थित सभी गाायक व वादक कलाकारों को कहलगांव के एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा, डीएसपी रामानंद कुमार कौशल, रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने सम्मानित किया. मौके पर संघ के सचिव विनय शर्मा, धार्मिक संयोजक जटाशंकर मिश्र, पूर्व विधायक अमन पासवान और क्षेत्र के गण्यमान्य नागरिक तथा ग्रामीण उपस्थित थे.

गंगा महाआरती में शामिल हुए एडीजे व डिप्टी मेयर : नयी सीढ़ी घाट में रविवार को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम व जिला प्रशासन भागलपुर के सौजन्य से जाह्नवी गंगा महाआरती सभा द्वारा गंगा की भव्य महाआरती की गयी. पंडितों ने एडीजे शिवानंद मिश्रा, कुमुद रंजन सिंह, जयप्रकाश सिंह, विशेष लोक अभियोजक रमेश चौधरी, भागलपुर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को गंगा पूजन कराया. इसके बाद पंडित गौरव झा, नागेंद्र उरमिलिया, सौरभ झा, रजनीश झा व कृष्ण मिश्रा ने महाआरती की. इस मौके पर बीडीओ प्रभात रंजन, संस्थापक सह महामंत्री संजीव झा,वार्ड पार्षद रामायण शरण, गौतम सिन्हा, कांग्रेस नेता विनय शर्मा, प्रेमनाथ गुप्ता सहित सैकड़ों कांवरिया व लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें