नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के ध्रुवगंज गांव के पास 14 नंबर सड़क किनारे पेट्रोल पंप पर 24 जून को पंप कर्मी मुकेश साह की हत्या के मामले में खरीक पुलिस ने खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के एकनियां बिंद टोली निवासी मुकेश महतो को गिरफ्तार किया है. खरीक थाना क्षेत्र के बहत्तरा गांव में ही गिरफ्तार अपराधी मुकेश का ननिहाल है.
पुलिस ने इसके पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है. यह मोबाइल मृतक मुकेश मंडल का है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अन्य तीन अपराधियों के भी नाम बताये हैं. ये बेगूसराय जिला के सिंगरौल के कमरुद्दीनपुर निवासी सकलदेव सिंह, खरीक थाना क्षेत्र के बहत्तरा बिंद टोली निवासी जवाहरी महतो के पुत्र नटवर महतो और खगड़िया जिला के मानसी (बलाहा सैदपुर) निवासी दिनेश सिंह हैं. नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
लूट का विरोध करने पर कर दी हत्या : नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि अपराधी लूट के मकसद से पेट्रोल पर आये थे. पंप कर्मी मुकेश ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने जब पंप कर्मी मुकेश से पैसे और अलमारी की चाबी मांगी, तो उसने अपराधियों को पांच हजार रुपये दे दिये. जब अपराधी उससे अलमारी की चाबी मांगने लगे, तो उसने विरोध किया. अपराधियों ने अलमारी खोलने का भी प्रयास किय, जिसका मुकेश लगातार विरोध कर रहा था. इससे गुस्साये अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद अपराधी गोली फायर करते हुए भाग गये.
खरीक रेलवे स्टेशन पर हुआ था लुटेरों का जुटान : गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में बताया कि मत्स्यजीवी चुनाव के दौरान उसके अन्य तीन साथी इस इलाके में घूम रहे थे. उसी दौरान पता चला कि ध्रुवगंज पेट्रोल पंप पर रात में नहीं के बराबर सुरक्षा रहती है. इसकेबाद तीन दिनों तक उन लोगों ने वहां की रेकी की. धटना वाले दिन सुबह में चारों अपराधी खरीक रेलवे स्टेशन पर जुटे थे. फिर वे लोग पेट्रोल पंप से सटे एक केला बगान में छुप गये. देर रात करीब 12:00 बजे घटना को अंजाम दिया.
चार थाने की पुलिस ने लगा दिया था एड़ी चोटी का जोर : एसडीपीओ ने बताया कि घटना खुलासे के लिए चार थाने की पुलिस को लगाया गया था. लूटे गये मोबाइल के इएमआइ नंबर से ट्रेस किया गया, तो पता चला कि यह बहत्तरा गांव में मुकेश के पास है. बहत्तरा गांव में मुकेश का ननिहाल है. गिरोह का सरगना बेगूसराय का सकलदेव है. उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह हत्या, लूट, राहजनी आदि मामलों में आरोपी रहा है. पुलिस टीम में नवगछिया के इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु, खरीक के थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक सुदीन राम, गोपालपुर के थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, परबत्ता थाने के थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक ओम प्रकाश दुबे, भवानीपुर के थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक जयंत कुमार शामिल थे.