नवगछिया : इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के फूलचन मंडल की पत्नी फूलकुमारी देवी (65) और उनके पुत्र झाखो मंडल की बेटी सुनीता कुमारी (08) की गुरुवार को नदी में डूबने से मौत हो गयी. सूचना मिलने पर इस्माइलपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. गोताखोर मनोज मंडल को शव की तलाश के लिए लगाया गया.
उसने काफी मशक्कत से दोनों दादी-पोती का शव नदी से निकाला. पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया. वृद्धा और बच्ची पशुओं के लिए घास लाने नदी के पार गयी थीं. बहियार जाने के समय नदी में पानी कम था. जब वे घास लेकर वापस लौट रही थीं,
तो नदी में पानी काफी बढ़ गया था. इसका अंदाजा उन्हें नहीं हो पाया. नदी पार करने के दौरान दोनों के पैर फिसल गये और वे गहरे पानी में डूब गयीं. सुनीता स्थानीय सरकारी विद्यालय में तीसरी कक्षा में पढ़ती थी. इस्माइलपुर पंचायत के मुखिया मनोहर मंडल ने मृतकाें के परिजनों को सांत्वना दी. जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल व पूर्व मुखिया मनोहर मंडल ने प्रशासन से इनके परिजनों को अनुग्रह राशि देने की मांग की है.