एनएच 80. बरसात बाद होगा मसाढ़ू पुल व हाइवे का पुनर्निर्माण
Advertisement
शुरू हुआ रख-रखाव कार्य
एनएच 80. बरसात बाद होगा मसाढ़ू पुल व हाइवे का पुनर्निर्माण सबौर से रमजानीपुर बरसात तक एनएच का रखरखाव का कार्य करेगी एजेंसी भागलपुर : सबौर से रमजानीपुर तक एनएच 80 के 30 किमी लंबी सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर पटना की कार्य एजेंसी पलक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के साथ एग्रीमेंट की कार्रवाई पूरी हाे […]
सबौर से रमजानीपुर
बरसात तक एनएच का रखरखाव का कार्य करेगी एजेंसी
भागलपुर : सबौर से रमजानीपुर तक एनएच 80 के 30 किमी लंबी सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर पटना की कार्य एजेंसी पलक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के साथ एग्रीमेंट की कार्रवाई पूरी हाे चुकी है. गुरुवार से कार्य एजेंसी ने रखरखाव का काम शुरू कर दिया है. बरसात तक एनएच का रखरखाव करेंगे. इसके बाद पुनर्निर्माण कार्य होगा. कार्य एजेंसी ने खानकित्ता, फरका, ममलखा, एकचारी सहित कई जगहों के गड्ढों काे काट कर जमा पानी का निकासी कराया और गड्ढों को भरा गया.
मालूम हो कि विभाग से काम कराने अनुमति पिछले माह तीन जून को मिली है. मुख्य अभियंता राम अवधेश कुमार के पत्र के अनुसार न्यूनतम निविदाकार पलक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में काम कराने की स्वीकृति दी गयी है. एनएच की मजबूतीकरण सहित मसाढ़ू में आर्क पुल के निर्माण पर लगभग 42.51 करोड़ जो टेंडर की राशि से 9.61 प्रतिशत कम है. शर्तों के अनुसार कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
रमजानीपुर से पीरपैंती तक हाइवे निर्माण के बाद होगा डिबार मुक्त
एनएच 80 में रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच सड़क निर्माण करा रहे कांट्रैक्टर बाबा प्रोजेक्ट तब तक डिबार रहेंगे, जब तक काम फाइनल नहीं हो जाता है. डिबार मुक्त होने तक वह किसी दूसरी योजना में टेंडर नहीं डाल सकेंगे. सड़क का निर्माण कांट्रैक्टर को ही कराना है. बता दें कि कांट्रैक्टर की लापरवाही सामने आने पर उन्हें डिबार घोषित कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement